OMG: जावद फंटे पर केन्ट पुलिस का तलाशी अभियान, और मन्दसौर तरफ से आती तेज रफ्तार कार, जब रोक ली तलाशी तो खुला ये राज, 2 आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े खबर

जावद फंटे पर केन्ट पुलिस का तलाशी अभियान, और मन्दसौर तरफ से आती तेज रफ्तार कार, जब रोक ली तलाशी तो खुला ये राज, 2 आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े खबर

OMG: जावद फंटे पर केन्ट पुलिस का तलाशी अभियान, और मन्दसौर तरफ से आती तेज रफ्तार कार, जब रोक ली तलाशी तो खुला ये राज, 2 आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक  सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध मादक प्रदार्थ की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एस. एस. कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा केन्ट थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान अवैध डोडाचूरा का परिवहन कर जा रहे दो तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.03. 2022 को थाना नीमच केन्ट के सउनि. कैलाश कुमरे द्वारा अपनी टीम के साथ जावद फंटे पर सभी आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मंदसौर तरफ से एक सफेद रंग की एसेन्ट कार क्रमांक G101 DZ. 4265  का चालक तेज गति से चलाकर लाया। जिसे नाकाबंदी में लगे बल के द्वारा मुश्किल रोका गया। जहां कार की तलाशी लेने पर 8 कट्टों में छिपाकर ले जाया जा रहा 1 क्विंटल 50 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया।

वहीं कार में सवार दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया।जहाँ पूछताछ में चालक ने अपना नाम कमल सिंह पिता फतेह सिंह सौधिंया उम्र 20 साल निवासी ग्राम रणावरा थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर तथा उसके पास दूसरी तरफ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम भोपालसिंह पिता रघुवीर सिंह सोंधिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम काचरिया कदमाला जिला मंदसौर का होना बताया।

जिस पर इन दोनों के खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामला अनुसंधान में लिया गया। वहीं जप्त मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्रोत से जुड़े मामले में आरोपियों से पुछताछ की जारी है।