BIG NEWS : नदी नाले डेम लबालब, नारायणगढ़ क्षेत्र में दिखा विशालकाय मगरमच्छ,ग्रामीणों में दहशत,पहुंची रेस्क्यू टीम,फिर कड़ी मशक्कत,ओर ऐसे लगा ये हाथ,पढ़े ये खबर

नदी नाले डेम लबालब, नारायणगढ़ क्षेत्र में दिखा विशालकाय मगरमच्छ,

BIG NEWS : नदी नाले डेम लबालब, नारायणगढ़ क्षेत्र में दिखा विशालकाय मगरमच्छ,ग्रामीणों में दहशत,पहुंची रेस्क्यू टीम,फिर कड़ी मशक्कत,ओर ऐसे लगा ये हाथ,पढ़े ये खबर

मल्हारगढ़ / इस समय जब पिछले दिनों लगातार बारिश हुए है ओर सभी नदी नालो सहित डेम भी लबालब होकर ओवरफ्लो हुए है तो मगरमच्छ के भी बहार आ जाने की खबरे मिली है,जिससे रहवासी क्षेत्रों में लोगो में डर का माहौल भी बना हुआ रहता है, ऐसा ही कुछ नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अनुपपुरा गांव के समीप ही विशालकाय मगरमच्छ देखने को मिला जिसकी खबर लगते ही ग्रामीणों में दर का माहौल व्याप्त हो गया,फिर इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई और शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन,

मोके पर रेस्क्यू प्रभारी डिप्टी कलेक्टर तनोज गुप्ते टीम के सदस्य पुष्कर मालवीय ,वन रक्षक जितेंद्र सिंह पवार, वन रक्षक सुनील जैन, सुरक्षा श्रमिक कादर पहुंचे ओर कड़ी मशक्कत के बाद मगर को पकड़ा गया जिसे बाद में संजीत के पास चंबल नदी के जलाशय में सुरक्षित छोड़ा गया।