NEWS : शास्त्रीय नृत्य की अलग पहचान,युवाओ को जाग्रत करने उठाया इन्होने बीड़ा,नृत्यांगना मीनू गरू की शानदार प्रस्तुति,और बालिका को सिखाये गुर भी,गर्ल्स स्कूल में हुवा आकर्षक आयोजन,पढ़े ये खबर

शास्त्रीय नृत्य की अलग पहचान,युवाओ को जाग्रत करने उठाया इन्होने बीड़ा,

NEWS : शास्त्रीय नृत्य की अलग पहचान,युवाओ को जाग्रत करने उठाया इन्होने बीड़ा,नृत्यांगना मीनू गरू की शानदार प्रस्तुति,और बालिका को सिखाये गुर भी,गर्ल्स स्कूल में हुवा आकर्षक आयोजन,पढ़े ये खबर

NEWS : शास्त्रीय नृत्य की अलग पहचान,युवाओ को जाग्रत करने उठाया इन्होने बीड़ा,नृत्यांगना मीनू गरू की शानदार प्रस्तुति,और बालिका को सिखाये गुर भी,गर्ल्स स्कूल में हुवा आकर्षक आयोजन,पढ़े ये खबर 

नीमच / सी.एम.राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  नीमच केंट में स्पीक मैके संस्था के तत्वावधान में लखनऊ घराने के  प.कृष्ण महाराज की शिष्या प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना मीनू गरू का नृत्य कार्यक्रम संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य किशोर जैन ,स्पीक मैके के जिला संयोजक मनीष मित्तल ,उप प्राचार्य महेश शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया । 

कार्यक्रम के प्रारंभ में नृत्यांगना मीनू गरू का पूर्ण परिचय व्याख्याता श्रीमती सविता चौधरी ने दिया । नृत्यांगना मीनू गरू ने कत्थक नृत्य की बहुत सी विधाओं  की जानकारी दी।उन्होनें नृत्य के भाव पक्ष ,कला पक्ष,विलंबित लय ,मध्य लय,द्रुत लय ,हस्त मुद्रा, उत्पत्ति के बारे में सविस्तार बहुत ही रोचक ढंग से समझाया साथ ही छात्राओं को मंच पर  आमंत्रित कर  गिनती और राइट लेफ्ट की सरल प्रक्रिया से नृत्य सिखाया । नृत्यांगना मीनू गरू ने समस्त संसार ही भगवान शंकर है ...पर आधारित शिव वंदना से शुरुआत कर समापन "बिहारी को अपने बस में कर पाऊं ....दादरा की शानदार प्रस्तुति से किया।

 

नटखट कृष्ण और यशोदा की बाल लीलाओं पर आधारित इस प्रस्तुति पर सभी मंत्र मुग्ध हो उठे ।  मीनू गुरू ने कत्थक कला संस्कृति की एक से बढकर एक कत्थक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया । इस अवसर पर प्राचार्य किशोर जैन  ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से भी प्राचीन समय मे ईश्वर की आराधना  की जाती थी,आज के युवा जो पाश्चात्य संस्कृति को बिना सोचे समझे अपना रहे है उन्हें हमारी गौरवमयी संस्कृति से परिचित कराने की आवश्यकता है,

प्राचार्य  जैन ने छात्राओ को शास्त्रीय नृत्य सीखने और  इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेने को  प्रेरित किया। संचालन श्रीमती सुनीता पाटीदार ने किया ।आभार प्राथमिक प्रधानाध्यापक मंजुला धीर और स्पीक मैके के जिला संयोजक मनीष मित्तल ने व्यक्त किया ।उक्त जानकारी मंजुला धीर मीडिया प्रभारी सी.एम.राइज, शा.क.उ.मा.विद्यालय,नीमच केंट द्वारा दी गई ,