NEWS : ग्राम चारण पिपलिया में समारोह का आयोजन, श्रीमती धनगर ने कहां- गांव के विकास में नहीं होगा भेदभाव, पढ़े खबर

ग्राम चारण पिपलिया में समारोह का आयोजन, श्रीमती धनगर ने कहां- गांव के विकास में नहीं होगा भेदभाव,

NEWS : ग्राम चारण पिपलिया में समारोह का आयोजन, श्रीमती धनगर ने कहां- गांव के विकास में नहीं होगा भेदभाव, पढ़े खबर

नीमच। ग्रामीण नागरिकों को शासन की योजनाओं का समुचित लाभ दिलाना और बुनियादी विकास करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। समाज के गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर काम करेंगे। यह बात शुक्रवार को ग्राम पंचायत बोरखेड़ी कला के गांव चारण पिपलिया में एक समारोह के दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर ने कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा और किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व जनपद उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण धाकड़, भाजपा नेता मदन लाल धनगर, जनपद सदस्य एवं वन समिति के सभापति बंटी यादव ने भी नागरिकों से चर्चा की एवं समस्याएं पूछी। समारोह में बोरखेड़ी कला के सरपंच भोपाल सिंह अहीर, ग्राम पंचायत थडोली के सरपंच गोपाल मीणा, रामनगर के सरपंच डूंगरमल मीणा भी विशेष अतिथि के रुप में मौजूद थे। जिनका अशोक, घनश्याम,विकास, रामनिवास, अजय, धीरज, विजेश, राजेश व ईश्वर सहित अनेक ग्रामीणों ने अभूतपूर्व स्वागत किया।

समारोह के दौरान देवीलाल रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान केसरीमल, गोवर्धन लाल, शंकर लाल, कन्हैया लाल,रामप्रसाद, किसान नेता राम गोपाल पाटीदार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।