NEWS: मनासा पुलिस ने काबिंग गस्त कर अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

मनासा पुलिस ने काबिंग गस्त कर अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार,

NEWS: मनासा पुलिस ने काबिंग गस्त कर अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारि को कांबिग गस्त कर अधिक से अधिक फरार आरोपियो और वारंटियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है। जिसके पालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश और एसडीओपी मनासा यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी. कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे बड़ी सफलता मिली है।

थाना मनासा पुलिस द्वारा दिनांक 25.9.22 की रात मे अलग अलग पार्टियां बनाकर कांबिग गस्त कर फरार आरोपियो और वारंटियो की तलाश पतारसी मे लगातार दबिशें दीगई। जिसमे पांच वारंटी सजनीबाई पति गोपी बंजारा 70 वर्ष नि झिकरिया रुंडी के दो स्थायी वारंट अपराध 71/09 धारा 323.294.506 भादवि अपराध क्रमांक 102/12 धारा 506.504.323.336.34 भादवि मदन लाल पिता भागीरथ बावरी उम्र 23 वर्ष नि लोडकिया अपराध क्रमांक 99/2016 धारा 379 भादवि जगदीश पिता मांगी लाल बलाई उम्र 50 वर्ष नि ग्राम बनी अपराध क्रमांक 452/2013 धारा 429 भादवि भुआनी पति गणेश राम भील नि जुनामालाहेडा अपराध क्रमांक 137/2009 धारा 323.294.506 भादवि व 25 आर्मस एक्ट के तामिल किये गये है।

वही कांबिंग गस्त के दौरान फरार आरोपी 1 अपराध क्रमांक 464/2022 धारा 354 घ भादवि व पाक्सो एक्ट में फरार आरोपी कमल प्रजापति पिता विष्णु प्रजापति उम्र 21 वर्ष नि मनासा 2 अपराध क्रमांक 468/2022 धारा 307 भादवि मे फरार आरोपी कमलेश पिता भौनीराम जी पाटीदार उम्र 37 वर्ष नि ग्राम अल्हेड थाना मनासा और अपराध क्रमांक 341/2022 धारा 8/15/29/25 एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी दयाल पिता खेमराज जाति गुर्जर उम्र 30 वर्ष नि ग्राम रावली कुडी (चैनपुरिया) थाना रामपुरा जिसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। को रात मे काबिंग गस्त में दबिश देकर अभिरक्षा मे लिया है। जिनको मामले में गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.