BIG BREAKING: नीमच ग्वालटोली में बस ने कुचला युवक को,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाजरत,फिर उदयपुर के लिए रेफर,ड्राइवर मौके से फरार, पढ़े खबर
नीमच ग्वालटोली में बस ने कुचला युवक को,

नीमच / उपनगर ग्वालटोली कें गोपाल चौराहे पर निंबाहेड़ा की और से आ रही एक बस ने पैदल जा रहे युवक को बुरी तरह टक्कर मार दी जिसमे उसे गंभीर चोटे आई है,
मिली जानकारी अनुसार घायल युवक ग्वालटोली का ही रहने वाला दीपक पिता रमेश नायक है जो की सड़क पार कर रहा था तभी उसे बस ने कुचला दिया,जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है,मौके पर मौजूद लोगो ने और कांग्रेस नेता हरगोविद दीवान व भारत अहीर ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहा स्थिति गंभीर होने के चलते उसे उदयपुर किया जा रहा है
बताया जा रहा है की एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है जबकि कंडेक्टर को लोगो ने वाली पकड़ लिया जिसे बाद ने पुलिस के हवाले किया गया है,वही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है ओर कांग्रेस नेता ओम दीवान सहित लोगो ने सड़क पर ही धरना दे दिया है,