NEWS : पेट्रोल पंप पर लाखों की गड़बड़ी, प्रशासन ने इन 13 विभागों की निकाली सूची, बकाया राशि का ब्याेरा पेश, क्या है मामला, पढ़े खबर

पेट्रोल पंप पर लाखों की गड़बड़ी, प्रशासन ने इन 13 विभागों की निकाली सूची, बकाया राशि का ब्याेरा पेश,

NEWS : पेट्रोल पंप पर लाखों की गड़बड़ी, प्रशासन ने इन 13 विभागों की निकाली सूची, बकाया राशि का ब्याेरा पेश, क्या है मामला, पढ़े खबर

मंदसौर, पुलिस वेलफेयर फिलिंग स्टेशन यानी पेट्राेल पंप पर 50 लाख रुपए से ज्यादा का हिसाब संदेह के घेरे में है, ऑडिट रिपोर्ट से जुड़ा यह मामला फरवरी 2022 से जनवरी 2023 के लगभग का है, भोपाल की ऑडिट टीम ने 99 लाख 14 हजार 823 रुपए के हिसाब का ब्याेरा मांगा है, जवाब में फिलिंग स्टेशन के जिम्मेदारों ने स्थानीय स्तर से 13 विभागों की सूची व बकाया राशि का ब्याेरा पेश किया, इसमें अकेले मंदसौर नपा पर 43 लाख रुपए से अधिक बाकी बताए हैं,

जब बकाया राशि वाले विभाग के अधिकारियों से चर्चा की तो कई ने इसे सिरे से खारिज कर दिया, नपा सीएमओ का कहना है चाहें तो जांच करा लें, पेट्राेल वो भरा लेते हैं और नाम चढ़ा देते हैं नपा का जनपद सीईओ, होमगार्ड समेत अन्य विभागों के अधिकारियों से हकीकत जानना चाही तो सभी ने भारी-भरकम राशि से खुद को दूर बताया, पेट्रोल पंप संचालन संबंधी जिम्मा सूबेदार, आरआई व सहयोगी पर रहता है, वर्तमान में सूबेदार शमीम राणा व एसआई शेरसिंह पंवार जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जबकि तत्कालीन आरआई विजयकांत शुक्ला का भोपाल तबादला हो चुका है,

पुलिस मुख्यालय भोपाल से 2 ऑडिटर की टीम के एसके तिमाेथी व सुखराम मरावी ने ऑडिट अवधि फरवरी 2022 से जनवरी 2023 तक की रिपोर्ट पर काम करते हुए 99 लाख 14 हजार 823 रुपए का हिसाब जानना चाहा, जवाब में 13 विभागों में पुलिस, नपा मंदसौर, कृषि, कृषि कॉलेज, उद्यान, कृषि विज्ञान केंद्र, नारकोटिक्स, योजना एवं सांख्यिकी, पशु चिकित्सालय, होमगार्ड, एसबीआई, जनपद पंचायत, जनगणना विभाग संबंधी रिकाॅर्ड पेश किया और 99 लाख 14 हजार 823 रुपए की वसूली बाकी बताई,

ये डिटेल आंतरिक लेखा परीक्षण के आदेश में दर्शाई गई है, इसमें बिल संबंधित विभागों के नाम से बनाए गए हैं और बकाया राशि प्रदर्शित की गई है, मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया के मुताबिक, मामला संज्ञान में है, जांच जारी है, पत्राचार कर उनकी बुककीपिंग क्लियर की जा रही है। जो उधारी है उसे भी क्लियर किया जा रहा है,