NEWS: लोकल के लिए वोकल बने-स्वाति, स्वच्छ नीमच मिशन तहत स्किम नम्बर 34 में कपड़ा थैलियों का वितरण, पढ़े खबर

लोकल के लिए वोकल बने-स्वाति, स्वच्छ नीमच मिशन तहत स्किम नम्बर 34 में कपड़ा थैलियों का वितरण

NEWS: लोकल के लिए वोकल बने-स्वाति, स्वच्छ नीमच मिशन तहत स्किम नम्बर 34 में कपड़ा थैलियों का वितरण, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा द्वारा चलाए गए स्वच्छ नीमच मिशन के तहत स्किम नंबर 34 गरबा उत्सव समिति द्वारा प्लास्टिक प्रतिबंध के मद्देनजर ब्राण्ड एम्बेसडर विवेक खण्डेलवाल की प्रेरणा से महात्मा गांधी विचार मंच के सौजन्य से उपलब्ध कपड़ों की थैलियों का वितरण गरबा पाण्डाल में किया गया।

पांच दिवसीय गरबा उत्सव के अंतिम दिन स्किम नंबर 34 की महिलाएं एवं पुरुष के समूह ने नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा के द्वारा चलाए गए स्वच्छ नीमच मिशन में अपनी योगदान देने व शहर को कचरा मुक्त बनाने का संकल्प लिया और यह भी विश्वास दिलाया कि भविष्य में प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग न करते हुए हम कपड़ा थैली को अपनी दैनिक दिनचर्या में लाएंगे।

नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर नीमच शहर में भी स्वच्छ नीमच मिशन के तहत कचरा मुक्त शहर बनाने की बात कही। चौपड़ा ने कहा कि नीमच का हर व्यक्ति इस अभियान से वाकिफ है और सफाई के इस अभियान में अपना सफल योगदान भी दे रहे हैं।

नपाध्यक्ष चौपड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरणा लेकर नीमच की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उपस्थित मोहल्लावासियों से कहा कि लोकल सामान ज्यादा खरीदें ताकि छोटे उद्द्यमियों को फायदा हो और नीमच का पैसा नीमच में ही रहे। साथ ही लोगों से यह भी अपील की कि लोकल के लिए वोकल बने।

स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर विवेक खंडेलवाल ने कहा कि नीमच की जनता स्वच्छता को लेकर काफी जागरूक हो गई है और यही वजह रही कि स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष बीस पायदान आगे बढ़ा है। वह दिन दूर नहीं जब हम स्वच्छता अंक में इंदौर शहर के समतुल्य आकर खड़े हो जाएंगे।

इस दौरान समाज सेविका अर्पिता मित्तल, संगीता शर्मा, अर्चना तिवारी, मीना मनावत, शोभा शर्मा, श्रीमती हेमा सहित स्किम नम्बर 34 गरबा उत्सव समिति सदस्य गोपाल पाटीदार, सोमेश गुप्ता, वरुण खण्डेलवाल, चन्दनसिंह परिहार, बंटी लौहार, राजेश टिलवानी, बी.ड़ी. वैष्णव, द्वारका बसंल, मुकेश डबकरा, दीपक मुजावदिया, विमल सोनी, अमन बिंदल आदि सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।