GOOG NEWS: WHATSAPP यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब नए अपडेटा के साथ किसी ग्रुप में जुड़ेंगे पहले से दोगुने मेंबर्स, पूरी डीटेल्स जानने के लिए पढ़े ये खबर

WHATSAPP यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब नए अपडेटा के साथ किसी ग्रुप में जुड़ेंगे पहले से दोगुने मेंबर्स, पूरी डीटेल्स जानने के लिए पढ़े ये खबर

GOOG NEWS:  WHATSAPP यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब नए अपडेटा के साथ किसी ग्रुप में जुड़ेंगे पहले से दोगुने मेंबर्स, पूरी डीटेल्स जानने के लिए पढ़े ये खबर

डेस्क: चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट लॉन्च किया है। इसमें अब किसी ग्रुप में पहले के मुकाबले दोगुना लोगों को जोड़ा जा सकता है। व्हाट्सऐप के नए अपडेट के मुताबिक, अब ग्रुप एडमिन किसी ग्रुप में 512 लोगों को ऐड कर सकते हैं। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैसेजिंग एप्लिकेशन ने इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। पहले इसे सिर्फ व्हाट्सएप के एंड्रॉइड, आईओएस और डेस्कटॉप-आधारित ऐप के बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया था।

कैसे चेक करें फीचर-

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको यह नया फीचर मिला है कि नहीं, तो इसके लिए आपको एक नया ग्रुप क्रिएट करना होगा। इसके लिए आप अपने ऐप के होम स्क्रीन में दाएं साइड ऊपर की तरफ मौजूद तीन बिंदुओं पर क्लिक कर 'New Group' ऑप्शन का इस्तेमाल करें। इसके बाद किसी कॉन्टैक्स को सेलेक्ट करने पर आपको दिख जाएगा कि आप उस ग्रुप में कितने लोगों को जोड़ सकते हैं। 

अगर नहीं मिला अपडेट तो क्या करें-

WhatsApp ने अपने सभी यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट कर दिया है, तो अगर आपको अभी भी अपने ऐप में 512 लोगों को ऐड करने की सुविधा नहीं मिलती है, तो आपको अपने WhatsApp को अपडेट करना चाहिए।

WhatsApp Business यूजर्स के लिए नया फीचर-

Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने अपने बिजनेस अकाउंट यूजर्स के लिए एक नया टूल रिलीज किया है, जिसका नाम 'Author Name है. यह नया टूल Android, iOS और Desktop बीटा यूजर्स के लिए खास लाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का नया टूल मल्टी-डिवाइस फीचर (Multi Device Feature) एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा इम्प्रूव करेगा। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया गया है।

WhatsApp business में इन फीचर्स का भी है बेसब्री से इंतजार-

WhatsApp business अकाउंट यूजर्स के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी कई नए फीचर्स लेकर आने वाली हैं। कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो के साथ कवर फोटो भी लगा सकेंगे। इसके अलावा, व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट यूजर्स को चैट में ऑर्डर शॉर्टकट का भी नया फीचर अपकमिंग अपडेट्स के साथ मिलेगा।