BIG NEWS: खेल मैदान की दीवार की आड़ में अवैध कारोबार, सूचना पर नारायणगढ़ पुलिस की दबिश, ग्राम पालसोड़ा के दो आरोपियों सहित कुल 6 गिरफ्तार, पढ़े खबर

खेल मैदान की दीवार की आड़ में अवैध कारोबार, सूचना पर नारायणगढ़ पुलिस की दबिश, ग्राम पालसोड़ा के दो आरोपियों सहित कुल 6 गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: खेल मैदान की दीवार की आड़ में अवैध कारोबार, सूचना पर नारायणगढ़ पुलिस की दबिश, ग्राम पालसोड़ा के दो आरोपियों सहित कुल 6 गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सौलंकी, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी शेलेन्द्र सिंह जादौन के कुशल नेतृत्व में उनि. मनोज महाजन द्वारा जुआ खेलने वाले सटोरियों पर बड़ी कार्यवाही की है। 

इस दौरान पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मनासा रोड़ नारायणगढ स्थित खेल मैदान के पास दीवार की आड़ में ताश पत्ती पर हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 ताश पत्ते एवं 30 हजार 250 रुपये नगदी जुआ रकम जप्त की। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र- 152/22 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र पिता घनश्याम तैली (35) निवासी बर्डिया, प्रकाश पिता मोडीराम पाटीदार (42) निवासी काजली, जिला प्रतापगढ, अनील कुमार पिता सुखलाल तैली (35) निवासी पालसोडा, राकेश पिता दैवीलाल उपाध्याय (43) निवासी पालसोडा थाना जीरन नीमच, प्रभुलाल पिता मोहनलाल प्रजापत (34) निवासी नारायणगढ, जितेन्द्र उर्फ जेजे पिता बलवन्त आर्य (27) निवासी नारायणगढ को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस टीम- 

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक शेलेन्द्र सिंह जादौन, उनि. मनोज महाजन, प्रआर पुष्पेन्द्रसिंह, महेन्द्र सिंह, आऱक्षक  प्रेमसिंह, शिवलाल पाटीदार, उदल सिह और जुगल किशोर की सराहनिय भूमिका रही।