NEWS: आगामी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की रणनीतिक बैठक संपन्न, इन मुद्दों के साथ जायेंगे आमजन के पास, इतने प्रत्याशियों पर बनी आम सहमति, पढ़े खबर  

आगामी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की रणनीतिक बैठक संपन्न, इन मुद्दों के साथ जायेंगे आमजन के पास, इतने प्रत्याशियों पर बनी आम सहमति, पढ़े खबर  

NEWS: आगामी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की रणनीतिक बैठक संपन्न, इन मुद्दों के साथ जायेंगे आमजन के पास, इतने प्रत्याशियों पर बनी आम सहमति, पढ़े खबर  

नीमच। आम आदमी पार्टी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय चुनाव को लेकर लोकसभा कार्यालय पर रणनीतिक बैठक संपन्न हुई। जिसमे पंचायत चुनाव एवं नगरीय चुनाव की रणनीति बनाई गई, जहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। 

विस्तृत जानकारी देते हुए आप के क्षेत्रीय संघठन सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया की आज मीटिंग में सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया कि आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव में अपने अधिकृत उमीदवारो के लिए चुनाव पुरे दमखम से बिना मतदाताओं को लालच दिए सुशासन के नाम से चुनावी क्षेत्र में प्रचार करेंगी। साथ ही नगरीय क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के वादे के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगी। दोनों ही चुनावो में आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, स्ट्रीट लाइट, पानी, बाग बगीचे का सौंदर्यीकरण, पर्यावरण, स्वच्छता, सड़क निर्माण के विकास के वादे के साथ आम जन के बीच जाकर अपने प्रत्याक्षियों को जिताने के लिए मत रूपी आशीर्वाद मांगेंगी। 

साथ ही आप के साथी सम्बंधित चुनावी क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर पार्टी की विचारधारा एवं दिल्ली एवं पंजाब के विकास मॉडल को मतदाताओं के सामने रखकर आप के अधिकृत प्रत्याक्षी को विजय बनाने की अपील करेंगी। आप बिना बाहुबल एवं धनबल के एवं स्मार्ट सिटी के वादे के साथ चुनावी दंगल में अपना चुनाव प्रचार कर अपने उम्मीदवारों को मतदाताओं के सहयोग से विजयश्री दिलवाएंगी। 

बैठक में आप के जिलाध्यक्ष अशोक सागर, विनोद कुमार पंवार, बाबूलाल गायरी, कंवरलाल गायरी, चंद्रेश सेन, शिवकुमार उपाध्याय, मधुसूदन परवाल, लक्ष्मीनारायण तोतला, कालूराम मेघवाल, गुड्डीबाई यादव, बालचंद वर्मा, लालसिंह भाटी, अक्षय धनगर, विजेश साहू, बाबूलाल प्रजापत, नंदकिशोर पाटीदार, नोंदराम धनगर, उदेराम चौहान, सुरेन्द्रसिंह चुण्डावत, जाबिर हुसैन खान, लविश कनोजिया, अनिल पिपलादिया, गुड्डीबाई यादव, रमेश यादव, राजिंदर कौर, लक्ष्मीनारायण तोतला, बालचंद वर्मा, अभिषेक सोलंकी, मोतीलाल धनगर, डॉ. राजू पाल एवं अन्य साथियों की उपस्थिति में 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद प्रत्याशी, 2 जनपद पंचायत के प्रत्याशी एवं 30 नगरीय निकायों के प्रत्याशियों पर सहमति बनी और यह सूची अनुशंसा के लिए पार्टी कार्यालय भेजी दी गई। वहीं जिले में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों के लिए अलग-अलग क्षेत्र के लिए चुनाव प्रभारीयों की नियुक्ति की गई। अंत में आभार जिलाध्यक्ष अशोक सागर ने व्यक्त किया।