BIG NEWS: महामाया भादवामाता की आस्था, मंदसौर से दर्शन के लिए निकले भक्त, ग्राम लसूड़ियां के समीप पलटी मारुती वैन, 6 महिलाओं सहित बच्चे घायल, पढ़े ये खबर

महामाया भादवामाता की आस्था, मंदसौर से दर्शन के लिए निकले भक्त, ग्राम लसूड़ियां के समीप पलटी मारुती वैन, 6 महिलाओं सहित बच्चे घायल, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: महामाया भादवामाता की आस्था, मंदसौर से दर्शन के लिए निकले भक्त, ग्राम लसूड़ियां के समीप पलटी मारुती वैन, 6 महिलाओं सहित बच्चे घायल, पढ़े ये खबर

नीमच। जिले के एक गांव के समीप एक सड़क हादसा हुआ है। इस दौरान एक मारूति वैन असंतुलित होकर पलट गई, घटना में 6 महिलाओं के घायल हुई, जिसके बाद सभी को मनासा के शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटनाक्रम शुक्रवार शाम का ग्राम लसूड़ियां का बताया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मंदसौर जिले के ग्राम कोलवा निवासी महिलाएं मारूति वैन के माध्यम से भादवामाता दर्शन के लिए आ रहे थे। उसी दौरान देर शाम मनासा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जवारा-झारड़ा मार्ग पर ग्राम लसूड़िया के समीप मारूति वैन असंतुलित होकर पलटी खा गई, इस घटना में 6 महिलाएं और कुछ बच्चे घायल हो गए। 

घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और उसमे तैनात पायलेट अनिल बारिया और ईएमटी सोनू सिंह चंद्रावत मौके पर पहुंचे, और घायलों को मनासा शासकीय अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इनमे से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है, फिर भी डॉक्टरों द्वारा गंभीरतापूर्वक सभी का उपचार शुरू किया गया। 

यह सभी घायल- 

जानकारी में सामने आया है कि, दुर्घटना में जो महिलाएं घायल हुई है। उनमे भूलीबाई पति कारूलाल मेघवाल (60), गुड्डीबाई पति गनिराम मेघवाल (50), मोत्याबाई पति श्यामलाल (30), शांति पति गोपाल, यशोदा पिता जमनालाल और मंजू पिता प्रभुलाल (20) घायल हो गए है।