NEWS: आवरीमाता के दरबार में भव्य मेले का आयोजन, आज शाम MP-44 ग्रुप के कलाकार बांधेंगे समा, इस रंगारंग कार्यक्रमों की देंगे प्रस्तुति, पढ़े खबर

आवरीमाता के दरबार में भव्य मेले का आयोजन, आज शाम MP-44 ग्रुप के कलाकार बांधेंगे समा, इस रंगारंग कार्यक्रमों की देंगे प्रस्तुति, पढ़े खबर

NEWS: आवरीमाता के दरबार में भव्य मेले का आयोजन, आज शाम MP-44 ग्रुप के कलाकार बांधेंगे समा, इस रंगारंग कार्यक्रमों की देंगे प्रस्तुति, पढ़े खबर

जीरन। पहाड़ों के बीच विराजी मां आवरीमाता के दरबार में चैत्र नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में विशाल मेले का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। मंदिर समिति की और से इस नवरात्रि के अवसर पर 16 वें मेले आयोजन हो रहा है। जिसके चलते बीते रविवार को राजस्थान के रामदूत मानस मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन सम्पन्न हुआ। पाठ के दौरान आयोजित भजनों पर श्रध्दालु झुमते भी नजर आए। 

राजस्थान के गायरिवास से आए गायक पुष्कर वैष्णव द्वारा मेरे लाडले श्री गणेश प्यारे-प्यारे, गणपति स्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया, और एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इसी क्रम में मेले के चौथे दिन 5 अप्रैल को रात 8.30 बजे रंगमंच पर मनीष मनचला एमपी-44 ग्रुप के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों के साथ अन्य रंगारंग कार्यकमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। 

उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच तुल्सीराम पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश जाट, पूर्व सरपंच नंदराम पटेल, सरपंच सुरेश नागदा, मेहर सिंह जाट, अंकित जाट और टीपू जाट द्वारा मंच पर महामाया आवरीमाता एवं भगवान हनुमान के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मंच पर उपस्थित अतिथियों का मेला समिति के पदाधिकारियों ने जय माता दी के उध्घोष के साथ दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालक राजेश जैन ने किया। 

मेला समिति के अध्यक्ष दशरथ माली ने क्षेत्र की समस्त धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि, मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम का आंनद लें, और मां जगदम्बा के दिव्य दर्शन लाभ लेकर अपने जीवन को धन्य बनाएं।