BIG NEWS : सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता,ओर कलेक्टर्स-कमिश्नर IG - SP कांफ्रेंस शुरू,माफिया एवं महिला अपराधो पर खास फोकस,नीमच की नेहा जोशी गुमशुदगी मामले पर भी सबकी नजर,कही हो न जाये कोई बड़ा एक्शन! पढ़े ये खास खबर

सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता,ओर कलेक्टर्स-कमिश्नर आईजी - पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस शुरू,माफिया एवं महिला अपराधो पर खास फोकस,नीमच की नेहा जोशी गुमशुदगी मामले पर भी सबकी नजर,कही हो न जाये कोई बड़ा एक्शन!

BIG NEWS : सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता,ओर कलेक्टर्स-कमिश्नर  IG - SP कांफ्रेंस शुरू,माफिया एवं महिला अपराधो पर खास फोकस,नीमच की नेहा जोशी गुमशुदगी मामले पर भी सबकी नजर,कही हो न जाये कोई बड़ा एक्शन! पढ़े ये खास खबर

भोपाल,(एजेंसी) ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कलेक्टर्स-कमिश्नर ,आईजी - पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस शुरू हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं के खिलाफ अधिकारियों के अच्छे कामो को सराहा और उसके लिए उन्हें बधाई भी दी। 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में कलेक्टर और कमिश्नर से पिछली बैठक में दिए टास्क और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंने के साथ ही पिछले दिनों प्रदेश में घाटी कुछ घटनाओ पर भी बात कर सकते है जिसमे नीमच की गुमशुदा नेहा जोशी का मामला भी इस बैठक में जोरशोर से उठ सकता है ओर इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियो पर वे सीधा एक्शन भी ले सकते है ,

 

आज की बैठक के लिए 13 एजेंडा बिन्दु तय किए गए है। बैठक में समीक्षा करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर हमारा संकल्प और प्रार्थना है कि हम जनता को सुशासन दे पाएं। जनकल्याण की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर पाएं और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएं। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन की जवाबदारी फील्ड अफसरों की होती है, जिन्हें कलेक्टर और कमिश्नर लीड करते हैं। माफियाओं के खिलाफ हमारे अधिकारियों ने अच्छा काम किया है। जिसके लिए मैं कलेक्टर्स और कमिश्नर्स को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस हमारे काम का मूल्यांकन है। यह हर महीने जरूरी है। हमारी कोशिश रहेगी कि हम देश में सबसे बेहतर काम करके देश को आगे बढ़ा पाएं। 

बैठक में प्रदेश के सभी कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े है। मुख्यमंत्री बैठक में कलेक्टर-कमिश्नर के कामों की समीक्षा कर रहे है। 
 
बैठक के 13 एजेंडा बिन्दु- --
- कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्ध कार्रवाई एवं महिला अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा।
- प्रदेश के जिलों में अभियान चलाकर भू-माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमियों के उपयोग की समीक्षा।
-  कृषि के विविधीकरण एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के विषय में रणनीति पर चर्चा।
- जलाभिषेक कार्यक्रम की समीक्षा।
- मनरेगा के कार्यों की समीक्षा।
-  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण एवं संधारण कार्य की समीक्षा.
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा.
- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा
- वन भूमि एवं राजस्व भूमि संबंधी विषयों की समीक्षा.
- एक जिला-एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा
- वार्षिक साख सीमा 2022-23, ऋण वसूली, जिले के साख-जमा (Credit deposit), अनुपात (CD Ratio) की समीक्षा तथा सरफेसी अधिनियम 2002 के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा.
- बेस्ट प्रेक्टिसेस का प्रस्तुतिकरण- सुशासन की पहल : समझौता समाधान योजना
- विगत बैठक दिनांक 20 जनवरी, 2022 में प्रदत्त निर्देशों का पालन प्रतिवेदन