BIG NEWS : एक्शन मोड में नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा,एक तरफ त्यौहार रक्षाबंधन,तो दूजी ओर भारी बारिश,फिर भी निकल पड़ी इन क्षेत्रों में,जहा दिखी कमी,दिए जरुरी निर्देश,ये भी रहे संग,पढ़े ये खबर

एक्शन मोड में नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा,

BIG NEWS : एक्शन मोड में नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा,एक तरफ त्यौहार रक्षाबंधन,तो दूजी ओर भारी बारिश,फिर भी निकल पड़ी इन क्षेत्रों में,जहा दिखी कमी,दिए जरुरी निर्देश,ये भी रहे संग,पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- मनीष शिंदे ....
नीमच / नगर पालिका के अध्यक्ष का पदभार सँभालते ही स्वाति चोपड़ा सक्रीय दिखाई दे रही है,एक तरफ जहा बुधवार को विधिवत नगर पालिका का चार्ज लेने के बाद उपनगर बघाना के अंडर ब्रिज को लेकर आमजनो को हो रही समस्या के समाधान को लेकर वे खुद मोके पर पहुंची और अधिकारियो को जरुरी निर्देश दिए तो वही बीती रात से ही हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर शहर के पूर्व में बाढ़ प्रभावित रहे क्षेत्रों का भी दौरा पार्षदों व् अधिकारी कर्मचारियों के साथ भरी बरसात के बीच किया,

बसस्टैंड की रपट,,,,,,,,

आज रक्षा बंधन का तैयार है बावजूद इसके नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा शहर में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने जा पहुंची,वे सबसे पहले बसस्टैंड की रपट पर गई जहा उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियो को भी बुलवाया,मोके पर जलकुम्भी के साथ ही गन्दगी के अम्बर व रपट की जर्जर हालत पर अपनी चिंता जताते हुए सभी के निराकरण सम्बन्धी निर्देश भी दिए,


आंबेडकर कॉलोनी का छोटा पूल,,,,,

बसस्टैंड से नपा अमले ओर अपने पार्षदों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष आंबेडकर कॉलोनी पहुंची,जहा के छोटे पूल ओर जलकुम्भी की स्थिति को देखने मोके पर तत्काल ही लोगो की आवाजाही रोकने को लेकर स्टॉपर लगवाजे जाने व बाढ़ के पानी की रोकथाम को लेकर जरुरी इंतेजामात किये जाने को कहा,

फ्रूटमंडी .......

वही नपा अध्यक्ष फ्रूटमंडी भी पहुंची जहा माल गोदाम के बहार कचरे को डम्प किये जाने की शिकायत को लेकर अधिकारियो को निर्देशित किया गया की वे कचरे की कोई वैकल्पिक व्यवस्था देखे,साथ ही शहरवासियों की यहां बड़ी संख्या में आवाजाही को देखते हुए साफसफाई पर भी यहाँ विशेष ध्यान देने को कहा गया,

स्कीम न 34 का पूल ,,,,,,

फ्रूट मंडी से निकलने के बाढ़ नपा अध्यक्ष अपने अमले के साथ स्कीम न 34 के छोटे पूल को देखने निकली,जहा पानी का बहाव लगातार बढ़ते देख मोके पर ही जेसीबी बुलवाई गई ओर पानी के लिए रास्ता किया गया जिससे आस पास के घरो में पानी न भरे,ओर यहाँ से गुजरने वाले लोगो को किसी परेशानी से न गुजरना पड़े,

नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने शहर के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए जिस तरह से मोके पर दिखने वाली समस्याओ के निराकरण को लेकर अधिकारियो कर्मचारियों को तत्काल आदेश निर्देश दिए उससे ये साफ जाहिर है की वे चुप चाप बैठने वालो में से नहीं है,उन्हें काम चाहिए जिसके लिए वे खुद भी मैदान में उतर सकती है,

वही आज के भ्रमण में एक खास बात ओर देखने को मिली,यहाँ नपा अध्यक्ष ने जिन जिन क्षेत्रों का जायजा लिए उन उन क्षेत्रों के पार्षदों को भी अपने साथ ही रखा ओर उनसे ही चर्चा के बाढ़ अधिकारियो को आवशयक निर्देश दिए,

नगर पालिका अध्यक्ष के साथ आज पार्षदों में किरण शर्मा,जिनेंद्र मेहता,मनोहर मोटवानी,रूपेंद्र लोक्स के साथ ही पार्षद प्रतिनिधि अशोक जोशी,विनीत पाटनी, स्वछता ब्रांड एंबेसडर विवेक खंडेलवाल भी मौजूद रहे,वही नगर पालिका से भी स्वस्थ अधिकारी श्याम टांकवाल,उपयंत्री आरएन कदवा,अब्दुल नईम व पप्पू मंगल भी मौजूद रहे,