NEWS : नीमच की बंगला बगीचा समस्या,भाजपा को फिर घेरा,एडवोकेट अमित शर्मा ने,चेतावनी के साथ कही ये बड़ी बात,पढ़े खबर में

नीमच की बंगला बगीचा समस्या,भाजपा को फिर घेरा,

NEWS : नीमच की बंगला बगीचा समस्या,भाजपा को फिर घेरा,एडवोकेट अमित शर्मा ने,चेतावनी के साथ कही ये बड़ी बात,पढ़े खबर में

नीमच- जिले की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी समस्या बंगला बगीचा समस्या का समाधान जनहित में करना अब भारतीय जनता पार्टी के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है । यह बात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बंगला बगीचा संघर्ष समिति के सदस्य एडवोकेट अमित शर्मा ने कहीं, उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बंगला बगीचा समस्या के उचित समाधान हेतु बंगला बगीचा संघर्ष समिति के बैनर तले नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व लगातार आंदोलन किया जाता रहा इस इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से पार्षद पद के उम्मीदवार रहे सभी प्रत्याशियों ने बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता को इस बात का भरोसा दिलाया था कि वह बंगला बगीचा समस्या के समाधान हेतु बनाए गए कानून में उचित संशोधन हेतु परिषद में प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजेंगे,

बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता ने भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों पर भरोसा जताया और उन्हें परिषद में पहुंचाया है अब इस समस्या में आरही व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करवाने की जिम्मेदारी भी भाजपा पार्षदों और अध्यक्ष की है । वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने भी पदभार ग्रहण कर लिया है और अब भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों की एवं नीमच नगर पालिका अध्यक्ष की यह जवाबदारी बनती है कि वह बंगला बगीचा समस्या समाधान हेतु बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता पर थोपे गए कानून में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने हेतु प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजे हैं और बंगला बगीचा वासियों को राहत प्रदान करवाएं ।

 

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन द्वारा भी नगर पालिका चुनाव के पूर्व इस बाबत प्रेस नोट जारी कर बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता को यह आश्वासन दिलाया था कि भारतीय जनता पार्टी ने ही कानून लागू किया है और जनहित में उसका संशोधन भी भारतीय जनता पार्टी ही करवाएगी और आम जनता को आ रही परेशानियों एवं व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर किया जाएगा । 

भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित पार्षदों एवं अध्यक्ष को अपने वादे याद रखना चाहिए और बंगला बगीचा समस्या के उचित समाधान हेतु उचित प्रस्ताव लाकर कानून में संशोधन करने के लिए मध्यप्रदेश शासन को प्रस्ताव पारित कर भेजना चाहिए । यदि निर्वाचित पार्षद एवं अध्यक्ष ऐसा नहीं करते हैं तो जल्द ही बंगला बगीचा संघर्ष समिति के बैनर तले नगर पालिका परिषद का घेराव किया जाएगा और बंगला बगीचा संघर्ष समिति के आंदोलन को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा,