EXCLUSIVE: सुगंध से बदमाश पहुंचे सफेद फूलों के खेत तक, गायब कर डाले अफीम के डोडे, परेशान किसान दौड़ता हुआ पहुंचा पिपलियामंडी थाने, हिन्दी खबरवाला की आहट हुई हकीकत में तब्दील !... पढ़े अभिषेक शर्मा और नरेन्द्र राठौर की ये इनसाइड स्टोरी
सुगंध से बदमाश पहुंचे सफेद फूलों के खेत तक, गायब कर डाले अफीम के डोडे, परेशान किसान दौड़ता हुआ पहुंचा पिपलियामंडी थाने, हिन्दी खबरवाला की आहट हुई हकीकत में तब्दील !... पढ़े अभिषेक शर्मा और नरेन्द्र राठौर की ये इनसाइड स्टोरी

नीमच/पिपलियामंडी। अफीम की फसलों में डोडे लगने के बाद बदमाशों ने बीती रात डोडों पर ही हाथ साफ कर डाला है। जिसके बाद किसान ने पूरी घटना की जानकारी पिपलियामंडी पुलिस को दी। पुलिस ने किसान के शिकायती आवेदन पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम टीलाखेड़ा निवासी किसान प्रेमशंकर पिता रामलाल माली (50) का गांव के मुक्तिधाम के पीछे खेत है। जिसमे किसान द्वारा 6 आरी में अफीम की फसल बोई गई थी। किसान प्रेमशंकर और उसके भाई अशोक द्वारा अपने बच्चों की तरह अफीम की फसल को संभाला जा रहा था। इसी कारण बीती सोमवार की रात करीब 10 बजे फसलों की निगरानी कर किसान प्रेमशंकर का भाई अशोक घर लौटा।
जिसके बाद मंगलवार की सुबह करीब 6.30 बजे प्रेमशंकर फिर से फसलों की देखभाल के लिए खेत पर पहुंचा, तो खेत में जाते ही उसके होश उड़ गए। किसान प्रेमशंकर ने देखा की अफीम फसल पर लगे डोडे टूटे हुए है। जिसके बाद किसान प्रेमशंकर दौड़ता हुआ पिपलियामंडी थाने पहुंचा। जहां उसके पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है।
किसान प्रेमशंकर ने पुलिस को बताया कि उसने अपने खेत में 6 आरी में अफीम की फसल बोई थी। जिसमे से 4 आरी की फसल में लगे डोडे अज्ञात बदमाशों द्वारा चूरा लिए गए है। किसान ने आवेदन में बताया कि इन डोडों की कीमत का उसे अंदाजा नहीं है। साथ ही डोडे चोरी होने की घटना सोमवार और मंगलवार के मध्य रात्रि की है। किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
गौरतलब है कि हिन्दी खबरवाला ने बीती 16 जनवरी को एक खबर प्रकाशित की थी। जिसमे पिपलियामंडी क्षेत्र में किसानों के खेतों में लगी अफीम की फसल में सफ़ेद फूलों के आने का जिक्र किया गया था। साथ ही हिन्दी खबरवाला के विश्वसनिय सुत्रों के हवालें से मिली जानकारी के अनुसार बताया था कि अफीम की फसल में फूलों के खिलने के बाद बदमाशों की इन पर पैनी नज़र रहती है, और यही डोडे चुराने की वारदात को अंजाम दे सकते है! खबर प्रकाशित करने के बाद आज ऐसी ही पहली घटना पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में घटी है।
पूर्व में प्रकाशित खबर-