WEATHER ALERT : इन 8 जिलों में मूसलाधार बारिश, तो यहां यलो अलर्ट, नर्मदा और पार्वती सहित कई नदियां उफान पर, नीमच-मंदसौर का भी नाम शामिल, पढ़े खबर

इन 8 जिलों में मूसलाधार बारिश, तो यहां यलो अलर्ट, नर्मदा और पार्वती सहित कई नदियां उफान पर, नीमच-मंदसौर का भी नाम शामिल, पढ़े खबर

WEATHER ALERT : इन 8 जिलों में मूसलाधार बारिश, तो यहां यलो अलर्ट, नर्मदा और पार्वती सहित कई नदियां उफान पर, नीमच-मंदसौर का भी नाम शामिल, पढ़े खबर

डेस्क। मौसम विभाग ने रविवार को एमपी के 52 जिलों में से आठ जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। जबकि, 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग का कहना है कि, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। इससे जिससे नर्मदा, पार्वती, बेतवा एवं अन्य नदियों पर बनाए गए 52 प्रमुख बांधों में से 14 बांधों के कुछ गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है, और नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षा के लिए सतर्क कर दिया गया। 

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार प्रदेश के आठ जिलों भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, गुना, आगर मालवा एवं शाजापुर जिलों में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। आईएमडी ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इसमें कहा गया है कि, इस दौरान इन आठ जिलों में 115.6 मिलीमीटर या उससे अधिक बारिश हो सकती है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और नरसिंहपुर जिलों में कहीं-कहीं पर अधिक से बहुत अधिक वर्षा की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया। 

इतनी बारिश का अनुमान- 

कहा गया है कि, इस दौरान इन 16 जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इस दौरान प्रदेश के रीवा, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली चमकने एवं बरसात होने की भी संभावना का यलो अलर्ट भी जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। 

यहां इतनी हुई बारिश- 

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रेहटी में सर्वाधिक 27 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि भीमपुर में 19 सेंटीमीटर, हरदा में 15 सेंटीमीटर, चिंचोली, सिवनीमालवा, खातेगांव एवं डोलरिया में 14-14 सेंटीमीटर, सतवास एवं खिरकिया में 13-13 सेंटीमीटर, श्यामपुर, बुधनी एवं कन्नौद में 11-11 सेंटीमीटर, नसरूल्लागंज में 10 सेंटीमीटर और इटारसी में नौ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, प्रदेश जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्रदेश की नर्मदा, पार्वती, बेतवा सहित अन्य नदियां ऊफान पर हैं, लेकिन सभी खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं।