NEWS: सरकारी नाले में दिखा मगर, तो नई ननोर गांव में दशहत, फिर वन विभाग का अमला मौके पर, किया रेस्क्यू, पढ़े खबर

सरकारी नाले में दिखा मगर, तो नई ननोर गांव में दशहत, फिर वन विभाग का अमला मौके पर, किया रेस्क्यू, पढ़े खबर

NEWS: सरकारी नाले में दिखा मगर, तो नई ननोर गांव में दशहत, फिर वन विभाग का अमला मौके पर, किया रेस्क्यू, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। नगर के वन विभाग के दूरभाष केंद्र पर आज सोमवार की देर शाम 4 बजे करीब उपवन मंडल अधिकारी आर आर परमार को सूचना प्राप्त हुई कि गांव नई ननोर के शासकीय नाले में एक विशालकाय मगरमच्छ है। 

सूचना पर अधिकारियों ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए रेस्क्यू टीम को भेजा रेस्क्यू टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पिंजरे में लिया जो लगभग 10 से 12 फिट लंबा और 2 कुंटल वजनी था। 

जो कि पूर्णतः स्वस्थ था जिसे सुरक्षित गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया। रेस्क्यू के दौरान रेस्क्यू प्रभारी डीएस हाड़ा, वाहन चालक प्रेमसिंह गौड़ एवं वाहन चालक आत्माराम मीणा का सहयोग रहा।