BIG NEWS: लक्जरी कार में अंग्रेजी शराब जखीरा, जब स्मगलिंग पर निकले सौदागर, तो फंटे पर मिली रतनगढ़ पुलिस, तलाशी में मिली 200 से ज्यादा बोतले बरामद, आरोपी जाबिद और अनीस गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

लक्जरी कार में अंग्रेजी शराब जखीरा, जब स्मगलिंग पर निकले सौदागर, तो फंटे पर मिली रतनगढ़ पुलिस, तलाशी में मिली 200 से ज्यादा बोतले बरामद, आरोपी जाबिद और अनीस गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: लक्जरी कार में अंग्रेजी शराब जखीरा, जब स्मगलिंग पर निकले सौदागर, तो फंटे पर मिली रतनगढ़ पुलिस, तलाशी में मिली 200 से ज्यादा बोतले बरामद, आरोपी जाबिद और अनीस गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

नीमच। सीएम शिवराज के नशाविरोधी अभियान के तहत एसपी जिला सुरज कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत एएसपी एस.एस. कनेश एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा रतनगढ थाना प्रभारी शिवकुमार यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा 214 बोतल में भरी कुल 160.500 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 2 लाख 14 रुपये मय वाहन के जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने मै सफलता प्राप्त की। 

जानकारी के अनुसार बुधवार को रतनगढ़ पुलिस द्वारा नीमच-सिंगोली रोड़ बोरदिया फंटे पर वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध सिल्वर रंग की डस्टर कार क्रमांक एचआर.27.ई.2710 की आती दिखी। जिसे घेराबन्दी कर रोका। फिर तलाशी के दौरान कार की डिक्की में मेक्डोल कम्पनी की 118 बोतल, ब्लेण्डर कम्पनी की 66 बोतल, सग्नेंचर कम्पनी की 30 बोतल सहित कुल 214 बोतल में कुल 160.500 बल्क लीटर शराब मिली। जिसे मौके पर ही जप्त किया गया। 

साथ ही मौके से आरोपी कार चालक जाबिद पिता अय्युब (35) और साथ में बैठे अनीस पिता सुब्बा (20) निवासी ग्राम सारेकला पुलिस थाना चौपानकी तहसील तिजारा जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया है, और आरोपियों से जप्तशुदा अवैध शराब लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।  

उक्त कार्यवाही में रतनगढ थाना प्रभारी शिवकुमार यादव, एएसआई मदनलाल सिंगाड, आरक्षक देवेन्द्रसिंह राजपूत, हिमान्शु परमार और मोहनप्रकाश परमार का सराहनीय योगदान रहा।