WOW ! MP बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, ग्राम चीताखेड़ा के छात्राओं ने किया कमाल, कक्षा 10 वीं में मारी बाजी, किसने कितने प्रतिशत अंक किये प्राप्त, पढ़े ये खबर

MP बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, ग्राम चीताखेड़ा के छात्राओं ने किया कमाल, कक्षा 10 वीं में मारी बाजी, किसने कितने प्रतिशत अंक किये प्राप्त, पढ़े ये खबर

WOW ! MP बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, ग्राम चीताखेड़ा के छात्राओं ने किया कमाल, कक्षा 10 वीं में मारी बाजी, किसने कितने प्रतिशत अंक किये प्राप्त, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी

नीमच। प्रदेशभर सहित नीमच जिले में भी गुरूवार को बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए है। इस दौरान कई विद्यार्थियों का नाम प्रदेश की टाॅप लिस्ट में शामिल हुआ है, तो कईयों ने अपने जिले का नाम रोशन भी किया है। 

इन होनहान छात्रों में नीमच जिले की जीरन तहसील के ग्राम चीताखेड़ा स्थित नेहा हाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी शामिल है, घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार जाहिद मंसूरी की बेटी इरम मंसूरी ने कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की। वहीं सिद्धि जैन ने 92 प्रतिशत और सपना माली 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की। 

इस खुशी के मौके पर इरम मंसूरी, सिद्धि जैन और सपना माली के ईष्ट मित्रों और परिवार और शाला के प्रबंधक विनोद सगरावत ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।