OMG ! एक दूल्हा, दो दुल्हन, और एक ही मंडप में लिए सात फेरे, पति-पत्नी और वो... का अजीबों-गरीब मामला, नहीं देखी होगी ऐसी अनूठी शादी, पढ़े खबर

एक दूल्हा, दो दुल्हन, और एक ही मंडप में लिए सात फेरे, पति-पत्नी और वो... का अजीबों-गरीब मामला, नहीं देखी होगी ऐसी अनूठी शादी, पढ़े खबर

OMG ! एक दूल्हा, दो दुल्हन, और एक ही मंडप में लिए सात फेरे, पति-पत्नी और वो... का अजीबों-गरीब मामला, नहीं देखी होगी ऐसी अनूठी शादी, पढ़े खबर

डेस्क। एमपी के बैतूल जिले में अनोखी शादी हुई, इस शादी में तीनों ‘पति-पत्नी और वो’ ने एक साथ सात जन्मों के लिए फेरे लिए, इसमें एक लड़की लड़के की गर्लफ्रेंड थी, तो दूसरी घरवालों की पसंद थी। शादी धूम-धाम से हुई, और इसमें तीनों के परिवार वाले हंसी-खुशी शामिल हुए, मामला बैतूल जिले से 40 दूर स्थित डाडोंगरी तहसील के केरिया गांव का है। शादी होने के बाद उसके चारों ओर चर्चे भी हुए। 

गांव वालों ने बताया कि ये अनोखी शादी केरिया गांव के आदिवासी युवक ने की। उसकी गर्लफ्रेंड होशंगाबाद जिले की थी, और घरवालों की पसंद की लड़की घोड़ा डोंगरी तहसील के कोयलारी गांव की रहने वाली थी। भोपाल में पढ़ाई के दौरान संदीप की होशंगाबाद की लड़की से दोस्ती हो गई, उसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी और फिर बात शादी तक पहुंच गई, दूसरी ओर उसके घर वालों ने उसका रिश्ता कोयलारी गांव की लड़की के साथ भी तय कर दिया था। ये अनोखी शादी 2020 की 11 जुलाई को हुई थी। 

जब घरों में इस मामले की बात हुई, तो विवाद होने लगे। उसके बाद इसे लेकर पंचायत बुलाई गई, पंचायत ने तीनों परिवारों को एक साथ बुलाया। लंबी चर्चा के बाद फैसला किया गया कि अगर दोनों लड़कियां संदीप के साथ एक साथ रहने के लिए तैयार हैं, तो उनकी शादी करा दी जाए, पंचायत के इस फैसले पर दोनों लड़कियां राजी हो गईं, संदीप भी दोनों के साथ शादी करने के लिए तैयार हो गया। शादी में तीनों परिवार के लोग पहुंचे। इसके अलावा तीनों के गांव के लोग भी इस शादी में शामिल हुए, ये पहला मौका था जब किसी लड़के ने एक साथ दो लड़कियों के साथ सात फेरे लिए हों।