BIG NEWS: उदयपुर ATS की निम्बाहेड़ा थाने पर सूचना, फिर पुलिस टीम की नाकाबंदी, बाइक सवार को रोका, और ली तलाशी, 2 अवैध पिस्टल बरामद, नीमच जिले का रोहित गिरफ्तार पढ़े खबर

उदयपुर ATS की निम्बाहेड़ा थाने पर सूचना, फिर पुलिस टीम की नाकाबंदी, बाइक सवार को रोका, और ली तलाशी, 2 अवैध पिस्टल बरामद, नीमच जिले का रोहित गिरफ्तार पढ़े खबर

BIG NEWS: उदयपुर ATS की निम्बाहेड़ा थाने पर सूचना, फिर पुलिस टीम की नाकाबंदी, बाइक सवार को रोका, और ली तलाशी, 2 अवैध पिस्टल बरामद, नीमच जिले का रोहित गिरफ्तार पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने एटीएस उदयपुर की सूचना पर नाकाबंदी कर मध्य प्रदेश के एक बाइक सवार से दो अवैध पिस्टल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि, रविवार को उदयपुर एटीएस हैड कांस्टेबल तेजेन्द्र सिंह द्वारा निम्बाहेड़ा के एएसआई सूरज कुमार को सूचना मिली कि, एक व्यक्ति नीमच रोड़ बांगरेडा मामादेव की तरफ से बाइक आयेगा। जिसके पास अवैध हथियार होने की पूर्ण सम्भावना है। 

सूचना पर थानाधिकारी फूलचंद टेलर के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में कानिस्टेबल विजय, हेमन्त कुमार, अमित कुमार द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ की कार्यवाही हेतु थाने से रवाना होकर बांगरेड़ा मामादेव गावं से पहले रोड पर पहुंच नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान बागरेडा मामादेव की तरफ से एक बाइक आती नजर आई।

पुलिस जाब्ता द्वारा बाइक चैक करने हेतु रूकवाने के लिये हाथ का ईशारा किया तो चालक बाइक को नाकाबन्दी स्थल से भगाकर ले जाने लगा। जिस पर मय जाब्ता द्वारा तुरन्त ही प्राईवेट वाहन को बाइक के आगे लगाकर रोका। तो चालक घबरा गया। जब पुलिस ने चालक से बाइक को भगाकर ले जाने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। पुलिस जाब्ते ने व्यक्ति की तलाशी ली गई, तो उसकी पेन्ट की जेब के अन्दर बिना लाइसेंस की कूल 2 अवैध पिस्टल मिली। 

उक्त अवैध दोनों पिस्टलो व बाइक जब्त कर आरोपी मध्य प्रदेश के खेरमालिया थाना बघाना जिला नीमच निवासी 22 वर्षीय रोहित पिता स्व. राजेन्द्र सिंह सोंधिया राजपूत को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रोहित से अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।