BADI KHABAR: अलग-अलग रास्ते और अवैध परिवहन, खनिज विभाग की प्रभावी कार्यवाही, कई वाहन जप्त, पढ़े खबर

अलग-अलग रास्ते और अवैध परिवहन, खनिज विभाग की प्रभावी कार्यवाही, कई वाहन जप्त, पढ़े खबर

BADI KHABAR: अलग-अलग रास्ते और अवैध परिवहन, खनिज विभाग की प्रभावी कार्यवाही, कई वाहन जप्त, पढ़े खबर

नीमच। जिले में अवैध खनिज परिवहन कर्ताओं के खिलाफ जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13.03.2022 को अपर कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में श्रीमति देविका परमार खनिज अधिकारी के नेतृत्व में गजेन्द्रसिंह डावर खनिज निरीक्षक नीमच एवं खनिज टीम द्वारा तहसील नीमच , मनासा एवं कुकड़ेश्वर क्षेत्र में आकस्मिक भ्रमण के दौरान खनिज रेत एवं गिट्टी पत्थर का अवैध परिवहन करते डम्परों व टेक्टरों सहित कई वाहनों को जप्त किया गया।

जहां इन सभी वाहनों को पुलिस थाना नीमच सिटी, मनासा एवं कुकड़ेश्वर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। अवैध उत्खनन/अवैध परिवहन/भण्डारण में वाहनों को जप्त कर पुलिस थाना में कलेक्टर के आगामी दण्डात्मक आदेश तक सुरक्षार्थ खड़े किये गये है। उक्त वाहनों के वाहन चालक/मालिकों के विरूद्ध मध्यप्रदेश रेत (खनन, परिवहन, भण्डारण तथा व्यापार) नियम 2019 एवं म.प्र . गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 के तहत सख्त कार्यवाही की जावेगी।