BIG NEWS: ग्राम हाथीपुरा पहुंचा प्रशासनिक-पुलिस अमला, कुख्यात तस्कर पप्पु धाकड़ के अवैध अतिक्रमण पर चलाया बुल्डोजर, अवैध मकान, बाड़ा और गोदाम धवस्त, 50 बीघा शासकीय भूमि कराई मुक्त, कीमत जानकार हैरान रह जाएंगे आप, पढ़े ये खबर

ग्राम हाथीपुरा पहुंचा प्रशासनिक-पुलिस अमला, कुख्यात तस्कर पप्पु धाकड़ के अवैध अतिक्रमण पर चलाया बुल्डोजर, अवैध मकान, बाड़ा और गोदाम धवस्त, 50 बीघा शासकीय भूमि कराई मुक्त, कीमत जानकार हैरान रह जाएंगे आप, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: ग्राम हाथीपुरा पहुंचा प्रशासनिक-पुलिस अमला, कुख्यात तस्कर पप्पु धाकड़ के अवैध अतिक्रमण पर चलाया बुल्डोजर, अवैध मकान, बाड़ा और गोदाम धवस्त, 50 बीघा शासकीय भूमि कराई मुक्त, कीमत जानकार हैरान रह जाएंगे आप, पढ़े ये खबर

नीमच। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा भू-माफियाओ, मादक पदार्थ तस्करों, शराब माफियाओ के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत रतनगढ थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीपुरा में दिनांक- 27-28 नवंबर की रात केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा एवं रतनगढ पुलिस द्वारा कुख्यात तस्कर पप्पु धाकड़ के द्वारा अवैध मादक पदार्थ का संग्रहण पर दबिश दी गई थी। इस दौरान पप्पु धाकड़ द्वारा निर्मित बाड़े के अंदर से पुलिस की आहट पाकर बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की गई एवं बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। 

बाद में बाड़े में तलाशी के दौरान करीब 17 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला। जिसे जप्त किया गया और मौके पर ही अवैध हथियार 5 देशी पिस्टल, 3 12 बोर बन्दूक, 188 जिन्दा कारतूस तथा 5 चले हुए खाली खोखे मिलने पर विधिवत जप्ती आदि की कार्यवाही की गई। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा द्वारा दिनांक- 29 नवंबर को बदमाश पप्पु धाकड एवं 7-8 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट करने पर धारा 307, 353, 147, 148, 149 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

फिर पुलिस टीम बनाई जाकर लगातार आरोपी पप्पु धाकड़ की तलाश के लिए दबिश दी गयी। किन्तु बदमाश पप्पु हाथ नही आ सका। जांच के दौरान जिस बाड़े से अवैध डोडाचूरा, अवैध हथियार व कारतूस की जप्ती की गई थी। उसके संबंध में जानकारी लेते लगभग ढाई बीघा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बड़ी मात्रा में अवैध निर्माण करना पाया गया। इसी तरह उस बाड़े से करीब डेढ किलोमीटर अन्दर भी बदमाश पप्पु धाकड़ द्वारा करीब 50 बीघा शासकीय जमीन पर कब्जा कर बाउन्ड्रीवाल, तार फ्रेंसिंग, अवैध विघुत कनेक्शन, अवैध नलकुप खनन व अवैध खेती करना पाया गया।

जिसके बाद दिनांक- 2 दिसंबर को कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन एसडीएम सुश्री शिवांनी गर्ग, जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय, रतनगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार यादव एवं स्टाफ के नेतृत्व में बदमाश पप्पु धाकड़ द्वारा अवैध अतिक्रमण कर बनाये गये अवैध मकान, बाड़ा, गोदाम आदि को जेसीबी की सहायता से धवस्त किया गया। और अतिक्रमित की हुई करीब 50 बीघा शासकीय भूमि जिसकी कुल कीमत करीब 15 करोड रुपये की सम्पत्ति मुक्त करवाई गई।