BIG NEWS: काली रात के साये में, खाकी का ऑपरेशन, किसके डेरों में दी दबिश, कि अधिकारियों सहित बुलाने पड़े 400 पुलिसकर्मी, मौके पर पहुंचते ही खुला करोड़ों का राज, पढ़े खबर

काली रात के साये में, खाकी का ऑपरेशन, किसके डेरों में दी दबिश, कि अधिकारियों सहित बुलाने पड़े 400 पुलिसकर्मी, मौके पर पहुंचते ही खुला करोड़ों का राज, पढ़े खबर

BIG NEWS: काली रात के साये में, खाकी का ऑपरेशन, किसके डेरों में दी दबिश, कि अधिकारियों सहित बुलाने पड़े 400 पुलिसकर्मी, मौके पर पहुंचते ही खुला करोड़ों का राज, पढ़े खबर

देवास। नगरीय निकाय चुनाव के पहले जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल ङ्क्षसह के दिशा निर्देशन में पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। जिसके तहत 2 एडिशनल एसपी, ग्रामीण व शहरी, 8 डीसीपी, 24 थाना प्रभारीयों सहित कुल 8 टीमे बनाई गई। जिनमें करीबन 400 पुलिसकर्मी दल बल सहित रात दो बजे 16 कंजर डेरों पर एक साथ पहुंचे।

जहां से पुलिस ने 7 नामी बदमाशों को हिरासत में लेते हुए 5 करोड़ से ज्यादा का मशरूका बरामद किया। वहीं अवैध शराब सहित सभी अवैध ठिकानों को ध्वस्त किया। ज्ञात हो कि इस अंतर्राज्यीय कंजर गिरोह द्वारा म. प्र. सहित कई पड़ोसी राज्यों में आतंक मचाया हुआ था। पुलिस ने यह कार्यवाही बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ लेस व  ड्रोन कैमरों की निगरानी से की। 

इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीमों ने 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन, एक दर्जन चार पहिया वाहन, देसी कट्टे, ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, टीवी, एलईडी, आईसर सहित अनेकों वाहनों के कलपुर्जे, एक दर्जन चोरी की गई मवेशी, पानी की मोटर्स, ट्रक कटिंग का सामान, फ्रिज, मोबाइल फोन, कपड़े, जूते, दवाइयां एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के दर्जनों कार्टन्स बरामद किए।