OMG ! ट्रैंडिंग में पुष्पा, राजस्थान से ग्राम बरकटी में दस्तक, फिर काटा पेड़, FIR हुई, तो हरकत में आई जीरन पुलिस, हजारों रूपए का चंदन बरामद, कई उपकरण भी जब्त, पढ़े खबर

ट्रैंडिंग में पुष्पा, राजस्थान से ग्राम बरकटी में दस्तक, फिर काटा पेड़, FIR हुई, तो हरकत में आई जीरन पुलिस, हजारों रूपए का चंदन बरामद, कई उपकरण भी जब्त, पढ़े खबर

OMG ! ट्रैंडिंग में पुष्पा, राजस्थान से ग्राम बरकटी में दस्तक, फिर काटा पेड़, FIR हुई, तो हरकत में आई जीरन पुलिस, हजारों रूपए का चंदन बरामद, कई उपकरण भी जब्त, पढ़े खबर

नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा, एएसपी सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ महोदय राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में चंदन चोरी करने हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं। 

जानकारी के अनुसार फरियादी मिट्ठूलाल मीणा निचरकटी ने अपने कुएं के पास चंदन का पेड़ लगाया था, जो कोई अज्ञात व्यक्ति काटकर चुराकर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना जीरन में धारा 379 भादवि का कामय कर विवेचना में लिया गया। माल मुल्जिम की पतारसी हेतु चीताखेडा एवं आसपास क्षेत्र में तलाश करते एवं घसुण्डी एवं बरकटी के बीच नाकाबंदी करते दो संदिग्ध व्यक्तियों को बाइक पर आता देखा। 

जिसे घेराबंदी कर रोका, तो पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रजाक पिता मुनीर खां (35) नि. निकूम्भ जिला चित्तौडगढ और अब्दुल करीम पिता गफ्फार खां पठान (50) नि. निम्बाहेडा राज का होना बताया। इनके पास मौजूद बोरे की जब पुलिस ने तलाशी ली, तो उसमे चंदन की लकड़ी व पेड काटने के औजार मिले। जो संदिग्ध होने पर थाना जीरन पर लाकर सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद उन्होंने चंदन का पेड़ गांव बरकटी के पास से काटना बताया। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 हजार की कीमत की 40 किलो ग्राम चंदन की लकडी, एक बाइक क्रमांक-  आरजे.09.एसए.1753, कुल्हाडी, फावडा, गेती, छोटी करवत एवं गिरमिट जप्त किया। 

सरहानीय भूमिका- 

उक्त कार्यवाही में उनि शिशुपालसिंह गौर, सउनि सुरेशचन्द्र सोनी, प्रआर जगदीश सिसोदिया, आरक्षक अजीज खान, श्रीपालसिंह चन्द्रावत, दिलीप चन्द्रवंशी, ईरफान खान एवं सैनिक शंकरसिंह का सराहनीय योगदान रहा।