OMG ! नीमच जिले में बेमौसम बरसात, मनासा क्षेत्र में किसान मायूंस, खेत में खड़ी फसल को नुक्सान, देर रात आसमान से बरपा कहर, पढ़े खबर

नीमच जिले में बेमौसम बरसात, मनासा क्षेत्र में किसान मायूंस, खेत में खड़ी फसल को नुक्सान, देर रात आसमान से बरपा कहर, पढ़े खबर

OMG ! नीमच जिले में बेमौसम बरसात, मनासा क्षेत्र में किसान मायूंस, खेत में खड़ी फसल को नुक्सान, देर रात आसमान से बरपा कहर, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। क्षेत्र के ग्रामीण अंचल सहित जिले में देर रात बेमौसम बरसात का दौर शुरू हुआ। जो सोमवार की सुबह तक जारी रहा। बारिश और ओलावर्ष्टि के कारण मनासा क्षेत्र के कई ग्रामों में फसलों को नुकसान पहुंचा। साथ ही तेज हवाओ के कारण सबसे ज्यादा अलसी की फसल क्षतिग्रस्त हो गई। 

देर रात रात आंधी तूफान के साथ शुरू हुई तेज बारिश सुबह तक जारी रही। लगातार हुई बेमौसम बरसात से फसल खराब होने के हालात बन गए, मनासा क्षेत्र के गांव खेड़ली, पड़दा भाटखेड़ी, खजूरी, देवरी बामनी सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में देर रात ओलावृष्टि भी हुई। 

किसानों को सबसे ज्यादा अफीम की फसल का डर सताने लगा है क्योंकि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण अफीम को कई प्रकार के रोग लग सकते हैं। ओलावृष्टि से अफीम की फसल को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। ओलावृष्टि से अफीम के पौधे पर आए फूल भी खराब हो गए। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक इसी तरह बेमौसम बारिश और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।