BIG NEWS: नीमच CBN की बड़ी कार्यवाही, ओचड़ी टोल नाके पर टैंकर को रोका, तलाशी में मिली डोडाचूरा की बड़ी खेप, मौके से एक तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

नीमच CBN की बड़ी कार्यवाही, ओचड़ी टोल नाके पर टैंकर को रोका, तलाशी में मिली डोडाचूरा की बड़ी खेप, मौके से एक तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: नीमच CBN की बड़ी कार्यवाही, ओचड़ी टोल नाके पर टैंकर को रोका, तलाशी में मिली डोडाचूरा की बड़ी खेप, मौके से एक तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

नीमच। विशेष सूचना के आधार पर नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने एक पेट्रोलियम टैंकर को रोका, और लगभग 2 हजार 408 किलोग्राम पोस्ता स्ट्रॉ (डोडाचुरा) बरामद किया।

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के आयुक्त डॉ संजय कुमार ने बताया कि, विशेष खुफिया जानकारी मिली थी। जिस पर एक टीम का गठन किया गया, और अधिकारीयों को मौके के लिए रवाना किया। इस दौरान राजस्थान के पंजीकरण संख्या वाले एक पेट्रोलियम टैंकर को पीछा कर ओचड़ी टोल नाका पर रोका गया, और उसकी तलाशी ली। 

तलाशी के दौरान जांच में 122 काले प्लास्टिक के पैकेट बरामद हुए, इन पैकेटों से लगभग 2400 किलोग्राम डोडाचूरा (पोस्त का भूसा) बरामद किया गया। जिसे बाद में जब्त कर लिया। साथ एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अब मामले में आगे की जांच जारी है।