BIG BREAKING: नीमच से ली अफीम, फिर खाकी से डर से बदला रूट, हाईवे की जगह चुना रेलवे ट्रैक, पर यहां भी बैडलक, ट्रैन में बैठने से पहले मिली GRP पुलिस, दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच से ली अफीम, फिर खाकी से डर से बदला रूट, हाईवे की जगह चुना रेलवे ट्रैक, पर यहां भी बैडलक, ट्रैन में बैठने से पहले मिली GRP पुलिस, दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG BREAKING: नीमच से ली अफीम, फिर खाकी से डर से बदला रूट, हाईवे की जगह चुना रेलवे ट्रैक, पर यहां भी बैडलक, ट्रैन में बैठने से पहले मिली GRP पुलिस, दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर

चित्तौडग़ढ़। हर मार्ग पर पुलिस की सख्ती को देखकर तस्करों ने अब अपना रूट बदलना शुरू कर दिया है। तस्कर सड़क मार्ग से निजी गाड़ी या बस का यूज कर रहे थे, लेकिन अब रेलवे के जरिए भी ट्रेनों से तस्करी करने लगे। ऐसा ही मामला सामने आया जब GRP थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया।

जानकारी देते हुए GRP थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि, हेड कॉन्स्टेबल साबर सिंह, रमेश चंद्र, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, रंजीत वर्मा प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान चित्तौड़गढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म पर दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए, GRP पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों काफी ज्यादा घबरा गए। 

फिर पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 किलों 220 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मिली। जिसे तत्काल बरामद की। पुलिस पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम सिरसा, हरियाणा निवासी विक्रम सिंह पिता जीतसिंह और दूसरे ने हरियाणा निवासी ऋतिक पिता इंद्र लूथरा बताया। 

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि यह अफीम दोनों नीमच से लाए थे, और अपने ही गांव हरियाणा के सिरसा में लेकर जा रहे थे। जीआरपी पुलिस ने अफीम को कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई जीआरपी थाना प्रभारी उदयपुर नेहा राजपुरोहित को सौंपा।

तस्कर बदलने लगे अपना रूट- 

एमपी बॉर्डर होने के कारण तस्कर एमपी से मारवाड़, पंजाब और हरियाणा में अफीम सप्लाई करने के दौरान चित्तौड़गढ़ को ही अपना रूट बनाते हैं। पिछले कुछ सालों में एनडीपीएस के मामले में पुलिस ने काफी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। ऐसे में तस्कर अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। रात में नाकाबंदी देखते हुए अफीम और डोडाचूरा की सप्लाई दिन में करना शुरू की, ताकि उस समय पुलिस का पहरा ना हो। 

लेकिन ऐसा करने पर भी कई तस्कर पकड़े गए। नया उपाय निकालकर ट्रेवल बस का सहारा लिया। लेकिन वहां पर भी पकड़े गए। ऐसे में तस्करों ने रेलवे के जरिए अपना काम करना चाहा, लेकिन जीआरपी पुलिस की सतर्कता ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।