BIG NEWS: जनसुनवाई में इस पटवारी के खिलाफ पहुंची शिकायत, बेशकीमती भूमि को मिलीभगत से बैचने का आरोप...! मामला- ग्राम लोड़किया का, पढ़े खबर और देखें वीडियों

जनसुनवाई में इस पटवारी के खिलाफ पहुंची शिकायत, बेशकीमती भूमि को मिलीभगत से बैचने का आरोप...! मामला- ग्राम लोड़किया का, पढ़े खबर और देखें वीडियों

BIG NEWS: जनसुनवाई में इस पटवारी के खिलाफ पहुंची शिकायत, बेशकीमती भूमि को मिलीभगत से बैचने का आरोप...! मामला- ग्राम लोड़किया का, पढ़े खबर और देखें वीडियों

नीमच। मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई हुई, इस दौरान जिलेभर से कई रहवासी यहां पहुंचे, और अपनी समस्या को आवेदन के माध्यम से जिलाधीश के समक्ष रखा। इन्हीं मामलों में से एक मामला नीमच जिले के ग्राम लोड़किया का सामने आया है। यहां पदस्थ पटवारी पर मिलीभगत से जमीन बैचने का आरोप लगाया गया है। 

मामले के संबंध में दिनेश पिता मांगीलाल पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि,  ग्राम लोडकियां में सर्वे क्रमांक- 103 रकबा 0.46 उसकी जमीन थी, जो कि जिसमे उसके अंकल शिवलाल का भी हिस्सा बाकी था। साथ ही दिनेश के अलावा दो भाईयों और एक बहन की पाती भी इसमे थी। 

क्लिक करें और देखें वीडियों- 

इसमे से भाई रामकरण ने अपना हिस्सा बैच दिया था, पर मोजा पटवारी महेश पाटीदार ने मेरे भाई के द्वारा बैची गई हिस्से की जमीन में संसोधन किया। जिसमे संबंध में पटवारी पाटीदार को आवेदन भी दिया गया। जिसके बाद पटवारी पाटीदार और खातेदार मेरे घर आए, और कहने लगे कि, इसमें आपका कोई हिस्सा नहीं बनता है, और आपने आपका हिस्सा पहले ही बैच दिया। 

जिसके बाद दिनांक- 12 सितंबर को मोजा पटवारी पाटीदार ने खातेदारों की मिलीभगत का उक्त बची भूमि को भी विक्रय करा दिया। इस पूरे मामले की शिकायत आज आवेदन के माध्यम से जिला कलेक्टर तक पहुंची है, और पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, और नामांत्रण को भी रौकने की मांग की है। 

मामले को लेकर पटवारी महेश पाटीदार का कहना है कि, अगर पांच नाम है, तो सभी का हिस्सा बराबर है, यदि सभी का नाम है, तो सभी की उपस्थिति होना जरूरी है, अगर एक नाम नहीं है, तो रजिस्ट्री गलत है। मैरे पास नामांत्रण के लिए आवेदन आते है, उसी समय सुनवाई होती है। यदि मेरे पास आपत्ति आती है, तो मैं विधिवत उसकी सुनवाई करूंगा।