NEWS: चीताखेड़ा के बाबा रामदेव मंदिर परिसर में बैठक संपन्न, मंदिर एवं मैला समिति का गठन, पढ़े ये खबर

चीताखेड़ा के बाबा रामदेव मंदिर परिसर में बैठक संपन्न, मंदिर एवं मैला समिति का गठन, पढ़े ये खबर

NEWS: चीताखेड़ा के बाबा रामदेव मंदिर परिसर में बैठक संपन्न, मंदिर एवं मैला समिति का गठन, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी

चीताखेडा। हरनावदा के बीच झील में स्थित चीताखेडा पंचायत के अंतर्गत अतिप्राचीन लोक देवता पीरों के पीर रुणीजा के नाथ चमत्कारी बाबा रामदेव मंदिर के जिर्णोद्धार निर्माण कार्य दानदाताओं के सहयोग से तेज गति से चल रहा है। इसी निर्माणाधीन कार्य को लेकर बाबा रामदेव के भक्तों, अनुयायियों एवं दानदाताओं की एक आवश्यक बैठक दिनांक 25 नवंबर 2022 शुक्रवार दोपहर बाबा रामदेव मंदिर समिति के तत्वावधान में रामदेव मंदिर पर आयोजित की गई।

उपरोक्त जानकारी बाबा रामदेव मंदिर एवं मैला समिति अध्यक्ष नागेश्वर जावरिया, कोषाध्यक्ष शांतिलाल जैन ने  संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि, बाबा रामदेव मंदिर अतिप्राचीन है। परन्तु यहां हमेशा से ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षा का शिकार होता रहा है। जिसके कारण यहां कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है। ग्रामीणों की जागरूकता से मंदिर एवं मैला समिति का गठन भी किया गया है। 

अब मंदिर समिति ने जबसे जवाबदारी की बागडोर संभाली है। चंद दिनों में ही खुल्लै चबूतरे को मुर्तरुप देते हुए छत निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है। समिति के सानिध्य में मंदिर निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता से किया जा रहा है। आर्थिक सहयोग कर विकास कार्य में सहयोग प्रदान कर धार्मिक कार्य में सहभागी बने।