ELECTION NEWS : नीमच में पूर्व पार्षद की बगावत,नामांकन नहीं लिया वापस,फिर भाजपा नेताओ का प्लान B आया काम,अब दिखेंगे इस भूमिका में,पढ़े ये खास खबर

नीमच में पूर्व पार्षद की बगावत,नामांकन नहीं लिया वापस,फिर भाजपा नेताओ का प्लान B आया काम,अब दिखेंगे इस भूमिका में

ELECTION NEWS : नीमच में पूर्व पार्षद की बगावत,नामांकन नहीं लिया वापस,फिर भाजपा नेताओ का प्लान B आया काम,अब दिखेंगे इस भूमिका में,पढ़े ये खास खबर

नीमच।  वार्ड नं 5 के पूर्व पार्षद दिनेश यादव ने वार्ड नंबर 6 से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी दारा सिंह यादव के पक्ष में अपना समर्थन किया।

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोर कमेटी के माध्यम से नीमच नगर पालिका चुनाव मैं अपने 40 ही वार्डो के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध अपने नामांकन भरे थे अंतिम तिथि पर कुछ मान मनोबल के बाद वरिष्ठ जनों के कहने से अपने नामांकन वापिस कर लिए थे लेकिन कुछ कार्यकर्ता अपना फार्म उठाने में कारण बस चूक गए थे । 

इसी कड़ी में आज विधायक दिलीप सिंह परिहार व वरिष्ठ जनों की समझाइश पर पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद रहे दिनेश यादव ने जो भाजपा द्वारा अधिकृत युवा व भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता हो भाजपा द्वारा अधिकृत किए गए के पक्ष में विधायक परिहार की समझाइश पर दारा सिंह को अपना समर्थन दिया एवं वार्ड वासियों से अपील की कि दारा सिंह यादव जो अपने ही समाज के हैं युवा हैं एवं राजनीति में पहली बार भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत किए गए हैं को अपना समर्थन देता हूं एवं सभी वार्ड क्रमांक 6 के निवासी दारा सिंह को अपना अमूल्य मत कमल के निशान पर देकर भारतीय जनता पार्टी को विजय श्री दिलवाए व नगर पालिका में पूर्व की भांति अध्यक्ष भाजपा का बनाएं जिससे विकास की जो डोर अनवरत चली आ रही है वह नहीं टूटे एवं शहर का 40 ही वार्डो का भाजपा के चुने हुए पार्षदों के माध्यम से समुचित विकास हो सके।