OMG ! ग्राम बानीखेड़ी में गौरनी का कार्यक्रम, खाना बनाते समय सिलेंडर से लीकेज हुई गैस, फिर भभक गई आग, मची अफरा-तफरी, कई लोग घायल...! पढ़े खबर

ग्राम बानीखेड़ी में गौरनी का कार्यक्रम, खाना बनाते समय सिलेंडर से लीकेज हुई गैस, फिर भभक गई आग, मची अफरा-तफरी, कई लोग घायल...! पढ़े खबर

OMG ! ग्राम बानीखेड़ी में गौरनी का कार्यक्रम, खाना बनाते समय सिलेंडर से लीकेज हुई गैस, फिर भभक गई आग, मची अफरा-तफरी, कई लोग घायल...! पढ़े खबर

दलोदा। बीती रात बानीखेड़ी गांव में गोरनी के कार्यक्रम में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से गैस लीकेज होने से आगजनी हो गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रुप ले लिया। खाना बनने के दौरान जब आग लगी तो साहस दिखाकर सिलेंडर को बाहर ले आए, लेकिन वहा बाटी बन रही थी और वहां सिलेंडर को बाहर से भी आग मिली तो आग फैल गई। भभकती आग ने कई लोगों को चपेट में ले लिया। आग बुझाने की कोशिश में पुलिसकर्मी भी झुलस गया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक यशपालसिंह सिसौदिया भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार ग्राम बानीखेड़ी स्थित मकान में गौरनी का कार्यक्रम चल रहा था, तभी आग लगी। इसके बाद सिलेंडर को जब बाहर ले गए और वहां बुझाने की कोशिश की तो वहां बाटी बन रही थी। उससे आग भभक गई। सूचना मिलते ही दलोदा थाना प्रभारी संजीव परिहार टीम सहित मोके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। 

यह लोग झुलसे- 

घटना में वहां मौजूद रिश्तेदार गीताबाई पति बजहराम, कारूसिंह पिता भंवरसिंह, कन्हैयालाल पिता अमरा, प्रकाश पिता वजहराम चमार, ओमप्रकाश पिता भेरूलाल, पुलिस आरक्षक नवनीत उपाध्याय, संदीप पुरोहित, रामकन्या पति प्रकाश, मोरम बाई पति पन्नल्ला चमार, केशर बाई पति गिरधारी, विजय पिता कारुलाल, रमेश पिता देवराम, करनसिंह, मुकेश पिता राधेश्याम शर्मा, धर्मपाल पिता अमरसिंह, राजू पिता लच्छीराम, बसंतीलाल पिता नागुलाल चमार, लच्छीबाई पति नागूलाल, प्रेमलता पति कन्हैयालाल, मुन्ना बाई पति बगदीराम घायल हो गए। जिसे ग्रामीणों द्वारा दलोदा के असपताल और एवं मंदसौर जिला चिकित्सालय में उपचार करने के लिए भर्ती कराया।

इनका कहना- 

बानीखेड़ी में आगजनी में 25 लोग हताहत हुए थे। जिसमें से 7 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया था। उसमें से 5 लोगों का उसी समय इलाज करके छुट्टी दे दी गई। वहीं 2 लोगो को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं, जिनकी हालत ठीक है। 14 मरीजों का इलाज दलोदा में ही उपचार किया। 4 मरीजों का इलाज डॉ नीलेश जैन ने घर पर ही उपचार किया। इधर कलेक्टर गौतम सिंह ने तहसीलदार रश्मि श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था के लिए निर्देश दिए।- डॉ डी.के शर्मा, सिविल सर्जन