NEWS: सावन के दूसरा सोमवार, शिवालयों में भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार, भक्तों का लगा तांता, किया जलाभिषेक, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

सावन के दूसरा सोमवार, शिवालयों में भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार, भक्तों का लगा तांता, किया जलाभिषेक, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

NEWS: सावन के दूसरा सोमवार, शिवालयों में भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार, भक्तों का लगा तांता, किया जलाभिषेक, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। सावन मास के दूसरे सोमवार को मंदिरों की नगरी मनासा शहर के मंदिरों में शिवालयों में शिव भक्तों ने शिव पूजन किया। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। सोमवार को कई कावड़ यात्रियों की टोलियां निकलनी शुरू हो हो गयी।

दो साल तक कोरोना के कारण लोग सही से मंदिरों में सावन के महीने में पूजा पाठ नहीं कर सके। मगर इस बार कोरोना का प्रभाव ज्‍यादा नहीं है, और मंदिरों में जाने पर पाबंधी भी नहीं है। ऐसे में इस बार मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्‍यादा देखने को मिली है। 

मंनासा शहर के सब्जी मंडी स्थित मंशा पूर्ण महादेव, सोमनाथ मंदिर, कैलाश मन्दिर, मुक्तिधान स्थित महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में शिव भक्तों ने धूप दीप फल फूल पुष्प इत्यादि अर्पित कर भगवान शिव का पूजन किया। देर शाम मंशा पूर्ण महादेव मंदिर पर भव्य महा आरती की गई।