BIG NEWS: भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर, पलक झपकते ही करते वारदात, MP-राजस्थान के इन जिलों में चोरियां, फिर एक FIR से भड़ाफोड़, दर्जनों बाइक जब्त, नीमच के ग्राम जमुनिया राउजी के युवक सहित चार गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर, पलक झपकते ही करते वारदात, MP-राजस्थान के इन जिलों में चोरियां, फिर एक FIR से भड़ाफोड़, दर्जनों बाइक जब्त, नीमच के ग्राम जमुनिया राउजी के युवक सहित चार गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर, पलक झपकते ही करते वारदात, MP-राजस्थान के इन जिलों में चोरियां, फिर एक FIR से भड़ाफोड़, दर्जनों बाइक जब्त, नीमच के ग्राम जमुनिया राउजी के युवक सहित चार गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

भीलवाड़ा। हमीरगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को अंतराज्जीय दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।गिरोह को दो सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की 44 बाइक बरामद की। आरोपियों ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के पांच जिलों में वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपियों में दो वाहन चोरी के खरीददार है। 

थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि, 17 सितंबर को मुझरास निवासी शांतिलाल गुर्जर ने एक रिपोर्ट दी थी। इस दौरान उसने बताया कि, वह काम से स्वरूपगंज चौराहे पर गया। वहां पुलिया के नीचे बाइक खड़ी की। कुछ देर बाद लौटने पर बाइक गायब मिली। इससे पहले भी क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना हुई। क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए थाना प्रभारी कासौटिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। 

टीम में सहायक उपनिरीक्षक नरेश सुखवाल, हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल नेतराम गुर्जर तथा गोपाल लाल धाभाई को शामिल किया। टीम ने अनुसंधान के बाद जोतसिंह का खेड़ा (गंगरार) चित्तौड़गढ़ निवासी कानसिंह चौहान, गणेशपुरा (मांडल) निवासी राधेश्याम भील तथा चोरी का वाहन खरीदने के आरोप में जामुनिया राउजी (नीमच) हाल मुकाम हमीरगढ़ निवासी सोहनसिंह उर्फ सोनू राजपूत तथा हमीरगढ़ निवासी दीपक उर्फ कमलेश आचार्य को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, अजमेर और मध्य प्रदेश के नीमच जिलों से वाहन चुराना कबूल किया है।

भीड़भाड़ वाले स्थान पर नजर, काटकर बेचते पूर्जे- 

सीआई कासौटिया ने बताया कि, आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थान पर नजर रखते थे। रैकी करके बाइक का लॉक तोड़कर चुरा ले जाते। इनके पास मास्टर चॉबी भी होती थी। जिससे भी लॉक खोलकर वाहन ले जाते। पूछताछ में सामने आया कि वाहन चुराने के बाद राधेश्याम के खेत पर छिपा देते थे। चुराए वाहनों को बाद में काटकर उनके पूर्जे निकाल लेते थे। उनको बाद में स्क्रेप में बेच देते थे। बरामद वाहनों को भी काटने की योजना थी।