BIG BREAKING: मल्हारगढ़ तहसील के इस गांव में नशे का सौदागर, सूचना पर CBN की दबिश, लाखों का काला सोना बरामद, अब भविष्य का भविष्य चला गया अंधकार में, क्या है पूरा मामला...! पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

मल्हारगढ़ तहसील के इस गांव में नशे का सौदागर, सूचना पर CBN की दबिश, लाखों का काला सोना बरामद, अब भविष्य का भविष्य चला गया अंधकार में, क्या है पूरा मामला...! पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

BIG BREAKING: मल्हारगढ़ तहसील के इस गांव में नशे का सौदागर, सूचना पर CBN की दबिश, लाखों का काला सोना बरामद, अब भविष्य का भविष्य चला गया अंधकार में, क्या है पूरा मामला...! पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

मंदसौर। केंद्रीय नार्कोटिक्स ब्यूरों की टीम ने मंदसौर जिले में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम ने एक मकान में दबिश देते हुए मौके पर से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया। साथ ही मौके से एक तस्कर को भी गिरफतार किया है। 

जानकारी के अनुसार बुधवार को डीएनसी कोटा के मार्गदर्शन, एएनसी के प्रोत्साहन के तहत अधीक्षक अल्पना गुप्ता के नेतृत्व में सीबीएन की टीम ने मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम नारायणगढ़ में स्थित एक मकान में दबिश दी। 

इस छापामार कार्यवाही के दौरान टीम ने घर में से 19 किलों 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त की। साथ ही मौके से आरोपी भविष्य पिता सुरेशचंद्र पाटीदार को गिरफतार किया। अब आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न प्रावधानों में प्रकरण दर्ज किया, और मामले की जांच शुरू की है। 

उक्त कार्यवाही में जे.पी मीणा, प्रदीप विद्या, रंजेश शुक्ला और विक्रम कुंड इंस्पेक्टर का सरहानीय योगदान रहा।