BIG NEWS: बाइक पर लादा मादक पदार्थ, और निकल पड़े डिलेवरी देने, बीच रास्ते में भानपुरा पुलिस ने घेरा, मौके से गोपाल और विष्णु गिरफ्तार, क्या है शैतान कछावा की भूमिका...! पढ़े ये खबर

बाइक पर लादा मादक पदार्थ, और निकल पड़े डिलेवरी देने, बीच रास्ते में भानपुरा पुलिस ने घेरा, मौके से गोपाल और विष्णु गिरफ्तार, क्या है शैतान कछावा की भूमिका...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: बाइक पर लादा मादक पदार्थ, और निकल पड़े डिलेवरी देने, बीच रास्ते में भानपुरा पुलिस ने घेरा, मौके से गोपाल और विष्णु गिरफ्तार, क्या है शैतान कछावा की भूमिका...! पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जो एएसपी महेन्द्र तारणेकर, गरोठ SDOP निकीता सिंह के मार्गदर्शन एवं भानपुरा थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम द्वारा मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ भी जब्त किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को उनि. बलवीरसिंह यादव को मुखबीर की सूचना मिली कि, दो व्यक्ति बिना नम्बर की एक बाइक पर दो प्लास्टिक के सफेद रंग के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ लेकर बाबुल्दा तरफ से होते हुए गरोठ तरफ जाने वाले हैं। 

मुखबीर सुचना विश्वसनीय होने से एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपियों गोपाल उर्फ रामगोपाल पिता नानुराम मेघवाल (38) निवासी चिकनीया, गरोठ हा.मु. भानपुरा व विष्णु पिता हेमराज मेघवाल (20) निवासी नई आबादी फारिया बाबुल्दा थाना भानपुरा को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ  पकड़ा गया। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32 किलो डोडाचुरा किमती 64 हजार रुपये व बाइक किमती 35 हजार रूपये जप्त किया। उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के बारे में पुछताछ करते आरोपियो द्वारा मोहन मेघवाल निवासी फारिया बाबुल्दा से लाना बताया जो आरोपी फरार है। आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 8/15 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है। 

इनकी सरहानीय भूमिका- 

उक्त सराहनीय कार्य में निरी. अवनीश श्रीवास्तव, उनि. बलवीरसिहं यादव, आऱक्षक लोकेश अहीर, शैतान कछावा, हेमन्त पाटीदार, रामनिवास बैगाना, राजपाल सिंह और बाबुलाल अहीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।