BIG NEWS: करोड़ों की शासकीय भूमि, और उस पर अतिक्रमण, आज चला प्रशासन का बुल्डोजर, कराया मुक्त, भू-माफिया मंजूर और अनवर के खिलाफ FIR !... पढ़े मंदसौर में हुई बड़ी कार्यवाही से जुड़ी ये खबर

करोड़ों की शासकीय भूमि, और उस पर अतिक्रमण, आज चला प्रशासन का बुल्डोजर, कराया मुक्त, भू-माफिया मंजूर और अनवर के खिलाफ FIR !... पढ़े मंदसौर में हुई बड़ी कार्यवाही से जुड़ी ये खबर

BIG NEWS: करोड़ों की शासकीय भूमि, और उस पर अतिक्रमण, आज चला प्रशासन का बुल्डोजर, कराया मुक्त, भू-माफिया मंजूर और अनवर के खिलाफ FIR !... पढ़े मंदसौर में हुई बड़ी कार्यवाही से जुड़ी ये खबर

मंदसौर। जिला कलेक्टर गौतम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन थाना वायडी नगर की संयुक्त टीम द्वारा प्रशासनिक अमले के नेतृत्व में सामूहिक कार्यवाही की गई, इस दौरान ग्राम भूनियाखेड़ी में लगभग 1.11 हेक्टर की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। उक्त बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमणकर्ता राजू उर्फ मंजूर पिता मोहम्मद हुसैन भूजि एवं अनवर पिता इस्माइल भूजि निवासी मुल्तानपुरा द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी, तथा मकानों का निर्माण कर उपभोग किया जा रहा था। 

उक्त अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया गया, एवं अतिक्रमणकर्ता के विरुद्ध थाना वायडी नगर में अपराध क्रमांक 121/2022 धारा 447, 34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई, जो कि मंदसौर पुलिस प्रशासन की भू'माफियाओं के नियंत्रण के क्षेत्र में की गई एक अच्छी कार्यवाही हैं। उक्त कार्रवाई में पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम की सराहनीय कार्यवाही रही

जानकारी में सामने आया है कि आरोपी राजू पिता मोहम्मद शाह के विरुद्ध पर पूर्व में लड़ाई-झगड़े, मारपीट वह जान से मारने की धमकी की धारा का प्रकरण पंजीबद्ध है। अनवर पिता इस्माइल के विरुद्ध  दहेज, मारपीट जान से मारने की धमकी एवं अवैध पशु तस्करी की धारा के प्रकरण मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में पंजीबद्ध है।