OMG ! रतलाम-पेटलावद रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, असंतुलित होकर तीन पलटी खाई कोठारी बस, नीचे दबने से एक की मौत, मची चीख-पुकार, देर रात दौड़े अधिकारी, पढ़े खबर

रतलाम-पेटलावद रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, असंतुलित होकर तीन पलटी खाई कोठारी बस, नीचे दबने से एक की मौत, मची चीख-पुकार, देर रात दौड़े अधिकारी, पढ़े खबर

OMG ! रतलाम-पेटलावद रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, असंतुलित होकर तीन पलटी खाई कोठारी बस, नीचे दबने से एक की मौत, मची चीख-पुकार, देर रात दौड़े अधिकारी, पढ़े खबर

रतलाम। प्रदेश में देर रात एक सड़क हादसे हो गया। जिसमें बस पलटने के कारण बस के नीचे दबकर यात्री की मौत होने के साथ ही कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई, कोई दर्द से करहा रहा था, तो कोई मदद के लिए चिल्ला रहा था, तो कोई इतना घायल हो गया था कि, मुंह से आवाज तक नहीं निकल रही थी। घटनाक्रम रतलाम-झाबुआ रोड़ का है। 

जानकारी के अनुसार मंदसौर से झाबुआ जाने वाली कोठारी बस रतलाम-पेटलावद रोड़ पर घुघरी गांव के पास असंतुलित होकर 3 पलटी खा गई। बस में सवार कई यात्री बस के नीचे यात्री दब गए थे। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। 

घायलों को रात में रतलाम लेकर भागे- 

हादसा माही नदी से आगे करीब पांच किलोमीटर दूर हुआ। जिस स्थान पर बस पलटी है, ये मार्ग घाट वाला और घुमावदार होने के साथ ही उतार वाला है, जिसके कारण यह हादसा होने की बात सामने आई है। यहां अंधा मोड़ होने के कारण बस पलटी है, दुर्घटना स्थल पेटलावद थाने के करवट चौकी के अंतर्गत आता है, देर रात हुए हादसे की सूचना मिलने पर झाबुआ के अधिकारी रतलाम के जिला अस्पताल में घायलों को देखने आए।