BIG NEWS: चार दिन पहले चोरी गई थी कार, शिकायत पर डीकैन पुलिस का एक्शन, बारह बीघा सिंगोली क्षेत्र से की कार बरामद, अब फरार आरोपी बाबू की तलाश, पढ़े खबर

चार दिन पहले चोरी गई थी कार, शिकायत पर डीकैन पुलिस का एक्शन, बारह बीघा सिंगोली क्षेत्र से की कार बरामद, अब फरार आरोपी बाबू की तलाश, पढ़े खबर

BIG NEWS: चार दिन पहले चोरी गई थी कार, शिकायत पर डीकैन पुलिस का एक्शन, बारह बीघा सिंगोली क्षेत्र से की कार बरामद, अब फरार आरोपी बाबू की तलाश, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को लेकर सतत चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में डीकेन चौकी प्रभारी उनि. निलेश सोलंकी की टीम ने बीते चार दिन पूर्व डीकेन कस्बे से चोरी गयी हुंडई क्रेटा कार को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार दिनांक 24/07/22 को पीडि़त सावरिया पिता जीवनराम गुर्जर निवासी भगवानपुरा डीकैन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया था कि डीकेन में नीमच-सिंगोली रोड पर मेरा ढाबा व मकान है। दाता डीकेन में मैंने अपनी क्रेटा हुंडई कम्पनी की सफ़ेद रंग की कार आरजे 09 सीसी 7103 को मैंने अपने मकान के बार चौक में रात्री 01.30 बजे खड़ा किया था। सुबह 06 बजे उठा तो मौके से मेरी गाड़ी नदारद होना पाई गई। बाद में मेरे द्वारा सभी तरफ तलाश की गई। लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। कोई अज्ञात बदमाश मेरी गाड़ी को चुरा ले गये। पीडि़त की शिकायत पर डीकैन चौकी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 94/022 धारा 379 भादवि का दर्ज करते हुए अपनी जांच को आगे बढ़ाया।

विवेचना के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बदमाशों की धर पकड़ को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही तकनीकी दक्षता का उपयोग किया गया। इसी बीच दिनांक 28/07/22 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी हुई उक्त कार को सिंगोली थाना क्षेत्र के बाहर बीघा की ओर आरोपी चला कर लाने वाला है। इस सूचना पर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल पुलिस टीम वहां पहुंची। लेकिन इस बीच आरोपी चालक बाबू उर्फ बाबूलाल पिता दुलीचंद धाकड़ निवासी ग्राम महुपुरा पूरण को भनक लगने पर वह चुराई गई क्रेटा कार को पेड़ों तथा खेतों में खड़ी फसलों की आड़ लेते हुए गाड़ी को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। वहीं फरार आरोपी की धर पकड़ के प्रयास तेज कर दिये गये।

उक्त कार्यवाही की कमान जहां डीकैन चौकी प्रभारी उनि. निलेश सोलंकी द्वारा संभाली गई। वहीं उनके साथ प्रआ. यौगेन्द्र सिंह, नानुराम जोशी, सायबर सेल के प्रआ. प्रदीप शिंदे, आर. लखन प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह चुण्डावत के साथ ही रतनगढ़ थाने के आर. सोनेंद्र सिंह, धर्मेद्र गहलोत, दिनेश धाकड़, संदीप जाट, कृष्णा धाकड़ एवं सैनिक विक्रम सिंह द्वारा की गई।