NEWS: हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा गुरुद्वारा सिंधी पंचायत बघाना पर चेट्रीचंड्र महोत्सव, होंगे ये कार्यक्रम, पढ़े खबर 

हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा गुरुद्वारा सिंधी पंचायत बघाना पर चेट्रीचंड्र महोत्सव, होंगे ये कार्यक्रम, पढ़े खबर 

NEWS: हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा गुरुद्वारा सिंधी पंचायत बघाना पर चेट्रीचंड्र महोत्सव, होंगे ये कार्यक्रम, पढ़े खबर 

नीमच। श्री पूज्य गुरु नानकदेव गुरुद्वारा सिंधी पंचायत बघाना पर भी सिंधी समाज के आराध्य वरुण देव श्री झूलेलालजी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए गुरुद्वारा सिंधी पंचायत बघाना के अध्यक्ष शैलेंद्र तोलानी ने बताया कि महा मारामारी कोरोनाकाल के 2 वर्ष पश्चात भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव चेट्रीचण्ड्र महोत्सव सिन्धी दिवस के रूप में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। 

इस अवसर पर शनिवार को पूज्य सिंधी पंचायत नीमच द्वारा आयोजित विशाल वाहन रैली का प्रातः 10:00 बजे होली चौक पर स्वागत सत्कार किया गया। इसी तारतम्य में बघाना स्थित श्री गुरुनानक देव गुरुद्वारा पर आज 03 अप्रेल, रविवार को प्रातः 07 बजे वरुणदेव श्री झूलेलालजी का अभिषेक, शाम 04 बजे ज्योत जागरण व भजन कीर्तन, शाम 07 बजे विशाल चल समारोह (जुलूस) एवं रात्रि 09 बजे बालाजी धाम पर भव्य लंगर प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। 

पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र तोलानी ने सभी समाजजनों से एकता का परिचय देते हुए अपने व्यापारिक संस्थान बंद रख कर पंचायत द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।