NEWS : किसानों के लिए खुशखबरी, MSP पर चने की खरीद की लिमिट बढ़ी:25 की जगह 40 क्विंटल बेच सकेंगे, किसानों को होगा फायदा, पढ़े खबर

किसानों के लिए खुशखबरी, MSP पर चने की खरीद की लिमिट बढ़ी:25 की जगह 40 क्विंटल बेच सकेंगे, किसानों को होगा फायदा,

NEWS : किसानों के लिए खुशखबरी, MSP पर चने की खरीद की लिमिट बढ़ी:25 की जगह 40 क्विंटल बेच सकेंगे, किसानों को होगा फायदा, पढ़े खबर

प्रतापगढ़, दलहन की खेती को बढ़ावा देने एवं किसानों को बड़े स्तर पर सहकारी मार्केट उपलब्ध कराने के लिए रबी सीजन में सरकार ने चने की खरीद की लिमिट 15 क्विंटल प्रति किसान तक बढ़ा दी है, राजस्थान राज्य क्रय-विक्रय सहकारी संघ की गाइडलाइन के अनुसार एक किसान से अधिकतम 25 के बजाय अब 40 क्विंटल तक चने की खरीद की जाएगी, इससे किसानों को उपज बेचने में आसानी होगी, इसके साथ ही प्रतिस्पर्धा बढ़ने से मार्केट भाव में तेजी भी आएगी, शेखावाटी सहित प्रदेश में कई स्थानों पर चने की खेती का रकबा ज्यादा होने व खरीद लिमिट 25 क्विंटल तक रहने से किसानों को बड़े स्तर पर चने की फसल को मार्केट में कम दामों में ही बेचना पड़ रहा था,

चने की खरीदी का टारगेट बढ़ाए जाने से किसानों को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि मार्केट में चने दाम 4700 रुपए क्विंटल के करीब है, जबकि समर्थन मूल्य कीमत 5335 रुपए तय की गई है, पिछले साल जहां चना बाजार में 5500 रु. क्विंटल तक बिका था, वहीं इस साल किसानों को मार्केट में चने के 4700 रु. प्रति क्विंटल ही भाव मिल रहे हैं, ऐसे में सरकार द्वारा चने की खरीद लिमिट बढ़ाने से किसानों को 635 रुपए प्रति क्विंटल ज्यादा भाव मिलेगा,

राजस्थान राज्य क्रय-विक्रय सहकारी संघ के एमडी उर्मिला राजोरिया की ओर से किसानों को चने की बढ़ी हुई खरीद लिमिट का फायदा देने हेतु खरीद एजेंसियों को समर्थन मूल्य में नई खरीद लिमिट को तत्काल लागू करने के आदेश दिए गए हैं, ऐसे में अब एक किसान बुवाई रकबा व गिरदावरी के आधार पर अधिकतम 40 बोरी तक चना समर्थन मूल्य खरीद केंद्रों पर बेच सकेगा,

प्रतापगढ़ क्रय-विक्रय मैनेजर जयपाल के अनुसार फिलहाल चने की खरीद लिमिट बढ़ाई गई है, सरसों, गेहूं, जौं तथा रबी सीजन की अन्य फसलों की खरीद लिमिट 25 क्विंटल ही रखी गई है, दलहन में चने की कमर्शियल फसल के तौर पर खेती की जाती है, साथ ही इस साल चने के भावों में अन्य फसलों के मुकाबले ज्यादा मंदी है,