APRADH: बाड़े में खड़ा किया रोजी-रोटी का साधन, कुछ दिनों बाद देखा, तो मिला गायब, फिर छाई मायूसी, की शिकायत, तो खाकी ले आई किसान के चेहरे पर मुस्कान, पढ़े मनासा पुलिस की ये बड़ी कार्यवाही

बाड़े में खड़ा किया रोजी-रोटी का साधन, कुछ दिनों बाद देखा, तो मिला गायब, फिर छाई मायूसी, की शिकायत, तो खाकी ले आई किसान के चेहरे पर मुस्कान, पढ़े मनासा पुलिस की ये बड़ी कार्यवाही

APRADH: बाड़े में खड़ा किया रोजी-रोटी का साधन, कुछ दिनों बाद देखा, तो मिला गायब, फिर छाई मायूसी, की शिकायत, तो खाकी ले आई किसान के चेहरे पर मुस्कान, पढ़े मनासा पुलिस की ये बड़ी कार्यवाही

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं एसडीओपी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मनासा के.एल. दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी गये ट्रेक्टर के साथ एक आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की। वहीं दूसरे को नामजद किया गया।

गौरतलब है कि दिनांक 07.03.2022 को फरियादी दिलीप पिता शंभुलाल प्रजापती द्वारा मनासा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें पीडि़त द्वारा बताया गया था कि मेरा आसमानी रंग का सोनालिका डीआई 730 ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 44 एम 3819 को हमेशा की तरह दिनांक 21.02.22 की शाम करीब 06.00 बजे अपने बाड़े में खड़ा किया था। जो दिनांक 22.02 22 के सुबह 05.30 बजे बाड़े में जाकर देखा तो ट्रेक्टर बाड़े में नहीं था। जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले गये। जिसकी मेरे द्वारा खोजबीन के प्रयास किये गये। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।

जिस पर पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध क्रमांक 121/2022 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर अपनी जांच को आगे बढ़ाया। इस बीच पुलिस की गठित विशेष टीम ने अथक प्रयासों से आरोपी पंकेश पिता नेनुराम बंजारा निवासी ग्राम शिवपुरीया चक्की वाला थाना कुकड़ेश्वर की निशादेही से बरामद किया व साथ ही आरोपी अरविंद पिता सुरजमल बंजारा निवासी डायली हाल मुकाम शिवपुरीया चक्की वाला थाना कुकड़ेश्वर को नामजद किया गया।

इनकी रही कार्यवाही-

चोरी के ट्रेक्टर के साथ आरोपी को पकडऩे की कार्यवाही में उनि. फतेहसिंह आंजना, सउनि. दीवानसिंह, भोपाल सिंह सिसौदिया, प्रआ. आनंद निषाद, भंवरसिंह भुरिया, राजकुमार यादव, चालक प्रआ. विनोद शर्मा के साथ ही आर. अनिल धाकड़, सैनिक घनश्याम राठोड़ द्वारा की गई।