KHULASA: जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार की मश्रुका सहित नगदी बरामद, महज 24 घंटों में मिली सफलता, पढ़े केंट पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार की मश्रुका सहित नगदी बरामद, महज 24 घंटों में मिली सफलता, पढ़े केंट पुलिस की बड़ी कार्यवाही

KHULASA: जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार की मश्रुका सहित नगदी बरामद, महज 24 घंटों में मिली सफलता, पढ़े केंट पुलिस की बड़ी कार्यवाही

नीमच। पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा के कुशल दिशा निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा केन्ट थाना प्रभारी  अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 6.04.22 को स्पेन्टा पेट्रोल पम्प बड़ी पुलिया के पास आदिनाथ जिनालय एवं दादावाडी ट्रस्ट जैन मंदिर से 01 आहुजा कम्पनी का एम्पलिफायर तथा 02 एम . प्लस कम्पनी के स्पीकर व नगदी चिल्लर चोरी मामले में 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार दिनांक 09.04.22 को फरियादी अनिल गोपावत निवासी बंगला न. 35 नीमच द्वारा केन्ट थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया था कि स्पेन्टा पेट्रोल पम्प बडी पुलिया के पास आदिनाथ जिनालय एवं दादावाडी ट्रस्ट का जैन मंदिर स्थित है। जिसमें में अध्यक्ष हूं तथा जयवन्त जी जैन सचिव के रूप में पदस्थ है । तथा मंदिर पर पूजा पाठ के लिए पुजारी कैलाश जी शर्मा नि. इन्द्रानगर नीमच सिटी को रख रखा है। जो दिनांक 6.04.22 को शाम पूजा कर रात्रि 8.00 बजे मंदिर का ताला लगा कर घर चला गया था। जो दिनांक 07.04.22 को सुबह 07.00 बजे करीब पुजारी कैलाश शर्मा का मोबाईल फोन मेरे पास आया और उन्होंने बताया कि मंदिर व दानपेटी के ताले टुटे हुए है।

वहीं 01 आहुजा कम्पनी का एम्पलिफायर तथा एम. प्लस कम्पनी के स्पीकर नहीं है, जो फिर मैंने फोन लगाकर सभी ट्रस्टीयो को घटना की जानकारी दी फिर मंदिर पर मैंने और जयवन्त जी जैन तथा अन्य पदाधिकारीयों द्वारा मंदिर पर जाकर देखा तो मंदिर का ताला हुआ हुआ था तथा दोनों दानपेटियों के ताले टुटे हुऐ थे कुल 50,000 रूपये करीब का सामन चोरी हुआ है । बाद हमने आसपास सामान की व आरोपी की तलाश कि नहीं मिले। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने जैन मंदिर एवं उसके आसपास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को वीडियो फुटेज का अध्ययन किया गया।

जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपी कन्हैया उर्फ कान्हा यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 27 साल नि बिहार गंज नीमच को गिरफ्तार किया। जहां पूछताछ में उसने उक्त वारदात अपने द्वारा कारित करना स्वीकार किया। तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से चोरी गई मश्रुका सामग्री 01 आहुजा कम्पनी का एम्पलिफायर तथा 02 एम. प्लस कम्पनी के स्पीकर व 5400 नगदी चिल्लर लगभग 50,000 से ज्यादा का मश्रुका जप्त किया।

इनकी रही कार्यवाही- चोरी के मश्रुका के साथ आरोपी को पकडऩे की कार्यवाही सउनि. कैलाश कुमरे, कैलाश सोलंकी, प्रआर. नीरज प्रधान, अजीत सिंह पंवार, आदित्य गौड़, आर. लक्की शुक्ला, अजात शत्रु, द्वारा की गई। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।