GIRFTAR: पहले तोड़ी फैक्टरी की बाउड्रीवाल, फिर दिया चोरी को अंजाम, एक आरोपी चढ़ा वायड़ी नगर पुलिस के हत्थे, तो दो की तलाश शुरू, पढ़े खबर

 पहले तोड़ी फैक्टरी की बाउड्रीवाल, फिर दिया चोरी को अंजाम, एक आरोपी चढ़ा वायड़ी नगर पुलिस के हत्थे, तो दो की तलाश शुरू, पढ़े खबर

 GIRFTAR: पहले तोड़ी फैक्टरी की बाउड्रीवाल, फिर दिया चोरी को अंजाम, एक आरोपी चढ़ा वायड़ी नगर पुलिस के हत्थे, तो दो की तलाश शुरू, पढ़े खबर

मंदसौर। जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया सभी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक परमाल सिंह मेहरा के मार्गदर्शन तथा  वायडीनगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक के कुशल नेतृत्व में

गौरतलब है कि फरियादी प्रीतेश हिंगण द्वारा दिनांक 13.02.2022 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया था कि दिनांक12.02.2022 की रात्री में मेरी सुजय सारटेक्स फैक्ट्री इन्डस्ट्रीज एरिया जग्गाखेड़ी से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फैक्ट्री की बाउड्रीवाल तोडक़र 14 कट्टे कुल 700 किलो मैथीदाना दाना (कृषि जिंस) चुरा कर ले गये।

जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 69/2020 धारा 457, 380 भादवि का का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तन्त्र के माध्यम से उक्त घटनाक्रम से जुडे संदेही विजय पिता जगदीश सोलंकी 20 साल निवासी ग्राम ढिकनिया थाना पिपलियामण्डी से पूछताछ की गई।

जिसमें संदेही द्वारा यह वारदात अपने साथियों भारत व चौथमल के साथ करना स्वीकार किया गया। आरोपी विजय के बताये स्थान से कुल 11 कट्टे 550 किलो मैथी दाना बरामद कर लिया गया। वहीं अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।

इनकी रही कार्यवाही- चोरी के माल के साथ आरोपी को पकडऩे की कार्यवाही उनि. नितीन कुमावत, उनि. सुनील कुमार चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा, विनय बुंदेला, प्रआ. संजय, विवेक सिंह, आर. पुष्कर धनगर, राकेश गेहलोत, गिरिशसिंह, भूपेन्द्रसिंह, विनोद राठौर के द्वारा की गई।