ELECTION NEWS: पिपलियामंडी नगर परिषद चुनाव, वार्ड-14 में सरगर्मियां तेज, सैकड़ों वोटर्स, और चार खिलाड़ी, पर चौपालों पर इनके नाम की चर्चा, मिल रहा जनसमर्थन, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी नगर परिषद चुनाव, वार्ड-14 में सरगर्मियां तेज, सैकड़ों वोटर्स, और चार खिलाड़ी, पर चौपालों पर इनके नाम की चर्चा, मिल रहा जनसमर्थन, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

ELECTION NEWS: पिपलियामंडी नगर परिषद चुनाव, वार्ड-14 में सरगर्मियां तेज, सैकड़ों वोटर्स, और चार खिलाड़ी, पर चौपालों पर इनके नाम की चर्चा, मिल रहा जनसमर्थन, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी। नगर परिषद में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है। यहां से बीजेपी और कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना दम-खम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें है। इसी क्रम में नगर परिषद के वार्ड क्रमांक- 14 से बड़ा अपडेट सामने आया है। यहां बीजेपी और कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। 

बताया जा रहा है कि, नगर परिषद के वार्ड- 14 में कुल 718 वोटर्स है, और यहां भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी ललित कसेरा मैदान में है, तो वहीं कांग्रेस ने हरिप्रसाद गेहलोत को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं इसी वार्ड- 14 से दो निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी दंगल में उतरे है। जिनमे एक नरेश जजवानी और दूसरे मनोज शर्मा है। 

अब इस वार्ड में चल रही चुनावी सरगर्मियों की बात की जाए, तो चारों प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर चुनावी प्रचार-प्रसार कर रहे है। लेकिन क्षेत्र की चौपालों पर हो रही चर्चाओं की अगर बात की जाए, तो यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश जजवानी का नाम जोरों शोरों से चल रहा है। बताया जा रहा है कि, जजवानी एक और तो अपना प्रचार-प्रसार जोरों से कर ही रहें है, तो वहीं दूसरी और वार्ड की जनता का समर्थन भी इन्हें भरपूर मिल रहा है। हालांकि चुनाव के बाद वार्ड का सरताज कौन कहलाएगा। इसका फैसला जनता के हाथों में है।