NEWS: माताओं बहनों ने थामी 151 फीट की चुनरी, फिर पैदल निकले नरसी माता से भादवा माता तक, रास्ते भर सुनाई दी जय माता दी की गूंज, पढ़े मनासा के भक्तों से जुड़ी ये खबर

माताओं बहनों ने थामी 151 फीट की चुनरी, फिर पैदल निकले नरसी माता से भादवा माता तक, रास्ते भर सुनाई दी जय माता दी की गूंज, पढ़े मनासा के भक्तों से जुड़ी ये खबर

NEWS: माताओं बहनों ने थामी 151 फीट की चुनरी, फिर पैदल निकले नरसी माता से भादवा माता तक, रास्ते भर सुनाई दी जय माता दी की गूंज, पढ़े मनासा के भक्तों से जुड़ी ये खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या

मनासा। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर मनासा नगर में जगह-जगह माताजी के मंदिरों को सजाया गया है। वही नवरात्रि के उपलक्ष में अलग अलग चोराहे पर मातारानी की मूर्तियां विराजित कर जगह डांडिया का आयोजन भी किये जा रहे है। 

शनिवार को मातारानी के भक्तों ने मनासा के माँ खोडियार मंदिर कोर्ट एरिया भील गली द्वारा नरसी माता मन्दिर से भादवा माता मंदिर तक विशाल 151 फिट लंबी चुनरी यात्रा निकाली गयी। 

आयोजनकर्ता समित्ति प्रमुख श्याम ग्वाला ने बताया कि, डीजे, ढोल-ढमाकों के साथ निकली इस चुनरी यात्रा में नगर की कई महिलाओ बालिकाओ ओर युवाओ ने हिस्सा लिया। मनासा से शुरू हुई पैदल चुनरी यात्रा जो 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर भादवामाता के दरबार मे पहुची, व चुनर चढ़ाकर चुनर यात्रा का समापन किया। यह चौथी पहले चुनरी यात्रा थी। जिसमें 500 के करीब संख्या में युवाओं और महिलाओं बालिकाओ ने हिस्सा लिया।