NEWS: जिला कलेक्टर ने पंचफल उद्यान धनोरा में किया पौधरोपण, सामुदायिक विकास कार्यों की ली जानकारी, पढ़े खबर

जिला कलेक्टर ने पंचफल उद्यान धनोरा में किया पौधरोपण, सामुदायिक विकास कार्यों की ली जानकारी,

NEWS: जिला कलेक्टर ने पंचफल उद्यान धनोरा में किया पौधरोपण, सामुदायिक विकास कार्यों की ली जानकारी, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। वंडर सीमेंट लि. के ‘वंडर ईको-ग्रीन इनिशिएटिव 2022 अभियान के तहत जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और वंडर सीमेंट लि.के यूनिट हेड नितिन जैन ने निम्बाहेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत फलवा में वंडर सीमेंट लि. द्वारा विकसित वंडर सीमेंट पंचफल उद्यान, ग्राम धनोरा में पौधरोपण किया। यूनिट हेड ने जिला कलक्टर पोसवाल को पंचफल उद्यान में कम्पनी द्वारा किसानों के प्रशिक्षण के लिए स्थापित वर्मी कम्पोस्ट, अजोला यूनिट एवं मॉडल किचन गार्डन के डेमो का अवलोकन कराया तथा पर्यावरण संरक्षण एवं ग्राम पंचायतों की निजी आय को बढ़ाने हेतु किये जा रहे कार्यों से भी अवगत कराया।

जिला कलक्टर ने वंडर सीमेंट लि. द्वारा संचालित किसान विकास कार्यक्रम तथा विभिन्न सामुदायिक विकास के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान सरपंच, ग्राम पंचायत फलवा भोपराज टांक ने पंचफल उद्यान के नियमित रखरखाव एवं ग्राम पंचायत को पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक विकास एवं पंचफल उद्यान हेतु समय-समय पर कम्पनी के द्वारा मिल रहे सहयोग के बारे में से अवगत कराया।


7 हजार से अधिक पौधे
वंडर सीमेंट के सहयोग से ग्राम पंचायत फलवा के धनोरा गांव में वर्ष 2015-16 में 12.5 हेक्टेयर (50 बीघा) जमीन पर वंडर सीमेंट पंचफल उद्यान की स्थापना की गई है। जहां किन्नू, अमरूद, जामुन, सीताफल, शहतूत, आंवला, आम, एप्पल बेर आदि के 7 हजार से भी अधिक फलदार पौधे लगाए गए हैं। पंचफल में वंडर सीमेंट द्वारा सोलर पंप सेट, वाटर स्टोरेज टैंक, पौधों की पीलाई हेतु पाइप लाइन, पंचफल की सुरक्षा के लिए वायर फेंसिंग आदि का भी सहयोग किया गया है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी, विकास अधिकारी कुशलेश्वर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।