CORONA BREKING:झालावाड़ में कोरोना विस्फोट,12 घंटे में 64 नए मामले आए सामने,प्रशासन हुआ हाई अलर्ट,अब आंकड़ा पहुंचा 135 पर
झालावाड़ में कोरोना विस्फोट,12 घंटे में 64 नए मामले आए सामने,प्रशासन हुआ हाई अलर्ट,अब आंकड़ा पहुंचा 135 पर

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ में मंगलवार रात नौ बजे से बुधवार सुबह नौ बजे तक के 12 घंटे में 64 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 135 पर पहुंच गया। वहीं अब तक 48 रिपोर्ट नगेटिव आ चुकी है और 47 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल में भर्ती 87 कोरोना मरीजों में 4 मरीज प्रवासी हैं। एक साथ कोरोना के इतने मरीज सामने आने से झालावाड़ प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।